चौथी सब जूनियर स्टेट रग्बी चैंपियनशिप के लिए देवास से रतलाम के लिए टीम हुई रवाना
चौथी सब जूनियर स्टेट रग्बी चैंपियनशिप के लिए देवास से रतलाम के लिए टीम हुई रवाना
चौथी सब जूनियर स्टेट रग्बी चैंपियनशिप के लिए देवास से रतलाम के लिए टीम हुई रवाना
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास । मध्य प्रदेश के टेक्निकल डायरेक्टर और जिला सचिव संदीप जाधव ने बताया कि 27 दिसंबर से 29 दिसंबर 2023 पोलो ग्राउंड रतलाम में 4थी सब जूनियर रग्बी प्रतियोगिता अयोजित होगी देवास जिला और कॉर्पोरेशन बालक एवं बालिका टीम भाग लेंगे बालक वर्ग में आदित्य पटेल, कबीर दास बैरागी,सुजल पेटल आयुष लोधी,कृष्णा जाट,मध्यम चौहान,अनमोल नागर,आर्जव जैन,मानस पटेल,विशाल चंदेल, रणवीर सिंह चौहान, आयुष मालवी, प्रिंस सोनगारा, आनंद कुमार,विराज यादव वंश राठौड़, वेदांश राठौड़, आदर्श पटेल, विश्वेश मंडलोई कार्तिक श्रीवास, अर्पित ठाकुर लिवेश रुधड़िया, वंशराज राठौड़, निरंजन सोनगारा, आशीष अहिरावल, मधुसूदन झलाया, विराट चौहान,समर्थ गुर्जर, अजय राठौड़,लक्की कुमावत बालिका वर्ग में
इशिका पटेल, प्रियंका ठाकुर, तानसीन मंसूरी, ज्योति पटेल, ऋषिका ठाकुर, जानवी बैरागी, अंजलि पडियार, सोनाक्षी कुंडू, तनु शर्मा, राजनंदनी सेन, पूजा सोलंकी, खुशी प्रजापति, यह सभी खिलाड़ी हिस्सा लेंगे टीम के मुख्य कोच सूरज वामनिया, राजवीर ठाकुर,
हर्षिता कौशल रहेंगे इस अवसर पर मध्य प्रदेश रग्बी एसोसिएशन सचिव अबरार अहमद शेख चैतन्य टाइम के सम्पादक प्रेस क्लब सचिव चेतन राठौड़, पवन यादव, पावन पाटिल, खुशबू पाटिल, किरण राव, शैलेन्द्र चंद्रवंशी, तन्मय मेहता, युवराज सिंह सेंधव, धर्मेंद्र सिंग सोलंकी, ऋतुराज सिंग गोहिल, विशाल सिंह, देवराज सांगते, सुमित शर्मा, निखिल सिंह मेहर, उदय भावसार, हार्दिक मंडलोई, रश्मि ठाकुर, साक्षी चौहान, रैना कौशल प्रियांशी कदम, गौरव मालवी रोहित चौहान, आकाश चौहान, लखन योगी,हरिप्रिया यादव, शीतल चौधरी
आदि ने खिलाड़ियों को बधाई और शुभकमनाएं दी