राज्यस्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में इंदौर के हर्षित ने जीता कांस्य पदक
पीयमपुर | ग्वालियर में 21 मार्च से 26 मार्च तक आयोजित राज्यस्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में धार जिले के खिलाड़ियों ने दो रजत और 10 कांस्य पदक प्राप्त किए । इसमें रजत पदक अनिशा सुसनेरिया , अक्षत तिवारी ने प्राप्त किए । वहीं इशिका पटेल , नीलम भाभर , हर्ष व्यास, विकास कदम , तन्मय बोरसे , सौरभ , आदित्य , वंश , हर्षित शर्मा , कृष्णा ने कांस्य पदक प्राप्त किए । प्रतियोगिता में हर्षित द्वारा कांस्य पदक जीतने पर पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। बॉक्सिंग कोच दीपक कुशवाह , जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी राजेश शाक्य , नालछा ब्लॉक कॉर्डिनेटर पूजा गुप्ता , टीम मैनेजर प्रकाश पटेल ने खिलाड़ियों का स्वागत किया।