इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी अलवर महिला विंग की बेहतर पहल
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खुदनपुरी अलवर में महिलाओं को स्वास्थ्य एवं शारीरिक स्वच्छता की जानकारी हेतु कार्यक्रम आयोजित किया
इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी अलवर महिला विंग की बेहतर पहल
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
अलवर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी अलवर शाखा की महिला विंग द्वारा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खुदनपुरी अलवर में महिलाओं को स्वास्थ्य एवं शारीरिक स्वच्छता की जानकारी हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम अलवर शाखा के चेयरमैन डॉं. एस सी मित्तल एवं महिला विंग की चेयरमैन आशा कालरा एग्जीक्यूटिव मेम्बर अल्का मित्तल संरक्षक हरीश कालरा सेन्ट जॉन ऐ बुलेन्स इंडिया अलवर के चेयरमैन गिरीश गुप्ता डॉं. कुमुद गुप्ता डॉं. प्रमिला रश्मि गुप्ता नीता अग्रवाल के सान्निध्य में आयोजित किया गया । इस मौके पर डॉं. रूप सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के प्रारम्भ में माँ सरस्वती के चित्र समक्ष दीप प्रज्वलन किया गया । इसके पश्चात इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन डॉं. एस. सी. मित्तल ने रेड क्रॉस अलवर द्वारा किये जा रहे कार्यों का संक्षिप्त में उल्लेख किया । इस दौरान गेम्स में लायी विजेता शील्ड को बालिकाओ को देकर सम्मानित किया गया ।