शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के स्थानीय दस्तकारों तथा पारम्परिक कारीगरों जैसे- बढ़ई, दर्जी, लोहार, कुम्हार, हलवाई एवं हस्तशिल्पियों हेतु ‘‘विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना‘‘ की गयी है आरम्भ।

शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के स्थानीय दस्तकारों तथा पारम्परिक कारीगरों जैसे- बढ़ई, दर्जी, लोहार, कुम्हार, हलवाई एवं हस्तशिल्पियों हेतु ‘‘विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना‘‘ की गयी है आरम्भ।

KTG समाचार नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा सुल्तानपुर ,उत्तर प्रदेश।

सुलतानपुर:  21 फरवरी/जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र अनूप श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि उ0प्र0 शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के स्थानीय दस्तकारों तथा पारम्परिक कारीगरों जैसे- बढ़ई, दर्जी, लोहार, कुम्हार, हलवाई एवं हस्तशिल्पियों हेतु ‘‘विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना‘‘ आरम्भ की गयी है।

         उन्होंने बताया कि इस योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 द्वितीय चरण में कुल 525 व्यक्तियों को उक्त ट्रेड में 06 दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा, जिन अभ्यर्थियों ने 20 फरवरी, 2023 तक जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, सुलतानपुर में आवेदन-पत्र प्राप्त हुए हैं उनसे अनुरोध है कि 24 फरवरी, 2023 एवं 25.02.2023 को कार्यालय में अपने मूल अभिलेखों के साथ उपस्थित होकर चयन समिति के समक्ष सत्यापन करा लें, ताकि अन्तिम सूची साक्षात्कार समिति के समक्ष रखते हुए चयन की कार्यवाही सम्पन्न की जा सके।