नेहरू युवा केन्द्र देवास द्वारा मॉ जिनवाणी कॉलेज पुष्पगिरि सोनकच्छ में जन जागरूकता योग, पोषक अनाज, नशा मुक्ति, जी-20 पर कार्यक्रम आयोजित

नेहरू युवा केन्द्र देवास द्वारा मॉ जिनवाणी कॉलेज पुष्पगिरि सोनकच्छ में जन जागरूकता योग, पोषक अनाज, नशा मुक्ति, जी-20 पर कार्यक्रम आयोजित

नेहरू युवा केन्द्र देवास द्वारा मॉ जिनवाणी कॉलेज पुष्पगिरि सोनकच्छ में जन जागरूकता योग, पोषक अनाज, नशा मुक्ति, जी-20 पर कार्यक्रम आयोजित

नेहरू युवा केन्द्र देवास द्वारा मॉ जिनवाणी कॉलेज पुष्पगिरि सोनकच्छ में जन जागरूकता योग, पोषक अनाज, नशा मुक्ति, जी-20 पर कार्यक्रम आयोजित 

kTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश

      देवास । नेहरू युवा केन्द्र देवास मॉ जिनवाणी कॉलेज पुष्पगिरि सोनकच्छ के सभाकक्ष में जन जागरूकता योग, पोषक अनाज, नशा मुक्ति, जी-20 पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

       कार्यक्रम में कृषि वैज्ञानिक डॉ. निशित गुप्ता ने युवाओं को मोटा अनाज जैसे बाजरा, ज्वार, कोदो, कुटकी, साबा, रागी से पोषण सुरक्षा तथा उनकी खेती के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही प्राकृतिक खेती एवं उद्यानिकी फसलों से कैसे अधिक लाभ प्राप्त किया जा सकता है इस बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया अपने तथा अपने परिवार के भोजन में नियमित रूप से मोटा अनाज को समावेश करें, जिससे कि परिवार पोषण सुरक्षा को प्राप्त कर सके। 

      जिला युवा समन्वयक गायत्री परिवार श्री प्रमोद निहाले ने कहा कि परिवार की कडी मेहनत की कमाई आज नशे पर बर्बाद हो रही है जिससे युवाओं की जिम्मदारी अधिक है कि इससे अपने परिवार और समाज को बचाये साथ ही 30 वर्षो में नशे में पर खर्च होने वाले चैकाने वाले आंकडे पर प्रस्तुत किया जो कि लगभग 50 लाख से अधिक बताये। 

     प्राचार्य प्रो. श्री असीम कानूनगो मॉ जिनवाणी कालेज ने जी-20 पर कहा कि जी-20 के प्रतिनिधि और अतिथि भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की झलक और पूरे एक साल तक भारत का अनुभव प्राप्त करेंगे हम सभी के लिये गर्व की बात है। 

     अनिल जैन कार्यक्रम पर्यवेक्षक ने नेहरू युवा केन्द्र की गतिविधियों के बारे में बताया। श्री आयुष जोशी एवं टीम ने नशा मुक्ति पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। भूपेन्द्र श्रीवास एवं आयुषी वर्मा ने भी योग एवं नशा मुक्ति पर अपने-अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन प्रो. मोड़सिंह कुशवाहा ने किया। कार्यक्रम के अंत में सभी को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में आभार यश दुबे ने माना।