नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का 110 मरीजों ने लिया लाभ

नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का 110 मरीजों ने लिया लाभ

नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का 110 मरीजों ने लिया लाभ
नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का 110 मरीजों ने लिया लाभ।
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। वरिष्ठ नागरिक में गुरुवार को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। संस्था अध्यक्ष ओ.पी. पाराशर ने बताया कि मल्हार स्मृति मंदिर स्थित वरिष्ठ नागरिक संस्था परिसर में सलूजा आई केयर सेंटर इंदौर के विशेषज्ञ डॉक्टर श्रीमती रितिका एवं उनकी गुप्ता टीम द्वारा आँखों, ब्लड प्रेशर एवं शुगर की निशुल्क जांच की गई। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. डी.पी. श्रीवास्तव एवं डॉ. एम.व्ही. भाले ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया। शिविर में आँखों से संबंधित विभिन्न प्रकार की बीमारियों पर चर्चा की गई। जिसमे लगभग 110 से अधिक मरीजों ने भाग लिया। शिविर के सफल आयोजन में हिमांशु कुमार ढाली, विपिन कुमार कुमावत, श्रवण कुमार कानूनगो, रायसिंग ठाकुर, गंगासिंग सोलंकी, वीणा भार्गव, मीना जाधव आदि का सराहनीय सहयोग रहा एवं सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रमोद जैन ने किया।