राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री एवं कृषिमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री एवं कृषिमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री एवं कृषिमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री एवं कृषिमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने किसानों की वर्तमान समस्याओं को लेकर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री एवं कृषि मंत्री के नाम जिलाध्यक्ष गगन सिंह पटेल एवं जिला महामंत्री घनश्याम पटेल के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि शासन द्वारा किसानों के खातों में 12 फरवरी 2022 को जो खरीफ फसल 2020 की बीमा राशि डाली जा रही है। इसमें देखने में आ रहा है कि एक ही काकड़ के किसानों की राशियों के प्रति हेक्टेयर बीमा राशि में भारी असमानताएं है, जबकि अनावरी अंतर्गत राशि वितरण में ऐसा संभव नही है। फिर वितरण हेतु नुकसानी का मापदंड क्या अपनाया गया यह समझ से परे है। इसमें सुधार कर किसानों को पूर्ण राशि दी जाए। केन्द्रीय बैंकों एवं जिला सहकारी बैंक के बीच एक ही काकड़ के किसानों के राशि प्रति हेक्टेयर रेट में भारी अंतर है। जिला सहकारी बैंक, केंद्रीय बैंकों की तुलना में 50 से 60 प्रतिशत राशि ही बता रहा है। यह जानकारी मैसेज के माध्यम से प्राप्त हुई है। अनावरी तो सभी बैंकों पर एक समान लागू होती है एवं बीमा प्रीमियम भी हर बैंक प्रति हैक्टेयर एक समान लेता है फिर राशि वितरण में इतनी बड़ी असमानता क्यों, इसे शीघ्र दुरूस्त किया जाए। खरीब फसल 2020 में देवास जिले को पूर्ण नुकसानी 100 प्रतिशत मान्य हुई थी। मप्र शासन ने आकलन कर मुआवजा राशि डाली है। बीमा कम्पनी द्वारा जिले राशि 36 हजार प्रति हेक्टेयर मंजूर की है। इसलिए इसी हिसाब से किसानों को बीमा राशि का भुगतान किया जाए। जिला सहकारी बैंकों में जिन किसानों की बीमा राशि आ चुकी है और बैंक ने किसानों की राशि उनके खातों में जमा कर खाते होल्ड कर दिए ताकि राशि नही निकल पाई, जबकि यह किसान ओवरडीयू न होकर अपना लोन खाता रेगुलर मेंटेन कर रहे है। बैंक से किसानों को कहा जा रहा है कि बीमा राशि अभी नही निकाल सकते। खाता पलटी के बाद निकलेगी। किसानों को बार-बार परेशान होना पड़ रहा है। इसलिए बैंकों को निर्देशित किया जाए कि किसानों को परेशान न करते हुए उन्हें उनकी बीमा राशि का भुगतान किया जाए। खरीब फसल 2020 की राहत राशि की तीसरी व अंतिम किश्त के शीघ्र भुगतान की मांग भी की गई। उपरोक्त समस्याओं का शीघ्र निराकरण नही हुआ तो कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया जाएगा। ज्ञापन के दौरान राजेन्द्र नाहर, कैलाश चौधरी, मानसिंह कोठारी, रूगनाथ सेंधव, केसर सिंह बीसलखेड़ी, संतोष जाट, बलराम गोठी, राजेश कंठाली, सलीम शेख, धर्मेन्द्र पाटीदार, गोरीशंकर पाटीदार, अभिषेक मोघा, निलेश पाटीदार, अजब सिंह, संतोष जी, संजय, जगदीशचंद्र सहित बड़ी संख्या में पीड़ित किसान व महासंघ के सदस्य उपस्थित थे। उक्त जानकारी टोंकखुर्द तहसील मंत्री गोपाल मकवाना ने दी।