दीपोत्सव पर जगमग हुआ शहर बाजार भी हुए गुलज़ार

व्यापारियों ने बताया कि कोरोना के 2 वर्ष बाद अब बाजारों में खुले तरीके से लोगों ने पहुंचकर खरीदारी की गई वाहन डीलरों के शोरूम पर भी लोगों ने नए वाहन खरीदे

दीपोत्सव पर जगमग हुआ शहर बाजार भी हुए गुलज़ार
अलवर राजस्थान
दीपोत्सव पर जगमग हुआ शहर बाजार भी हुए गुलज़ार
दीपोत्सव पर जगमग हुआ शहर बाजार भी हुए गुलज़ार
दीपोत्सव पर जगमग हुआ शहर बाजार भी हुए गुलज़ार

दीपोत्सव पर जगमग हुआ शहर बाजार भी हुए गुलज़ार

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

अलवर पंचाग भेद के कारण भी धनतेरस व रूपचतुर्दशी मनाई गई। धनतेरस पर्व के उपलक्ष्य पर लोगों ने शुभ मुहूर्त में जमकर खरीदारी की। इस दौरान बाजारों में रौनक नजर आई। लोगों ने कपड़ा सर्राफा और मोबाइल कारोबारियों में जबरदस्त तरीके से उत्साह देखा गया। सर्राफा कारोबारियों के जहां सोने चांदी के आभूषण और बर्तन खरीदने वालों की भीड़ लगी रही तो दूसरी ओर मोबाइल की दुकानों पर भी लोग नए हैंडसेट खरीदने को लेकर उत्साह का माहौल देखा गया। धनतेरस पर्व पर कपड़ा कारोबारियों में भी उत्साह नजर आया। कपड़े की दुकानों पर लोगों की भीड़ नजर आई। दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों ने जबरदस्त उत्साह के साथ धनतेरस पर्व पर खरीदारी की। व्यापारियों ने बताया कि कोरोना के 2 वर्ष बाद अब बाजारों में खुले तरीके से लोगों ने पहुंचकर खरीदारी की गई। वाहन डीलरों के शोरूम पर भी लोगों ने नए वाहन खरीदे। जिससे व्यापारियों के कारोबार में बढ़ोतरी हुई है तो व्यापारियों की ओर से प्रतिष्ठानों में भी सजावट के लिए लाइट डेकोरेशन की विशेष व्यवस्था की गई।