लोगों ने उड़ाया मजाक आज बन गई मिस इंडिया

नागौर जिले के मेंटा की रहने वाली सलोनी ने भारतीय बॉलीवुड क्राउन प्रतियोगिता में मिस इंडिया का खिताब जीता और न केवल उसका बल्कि पूरे राजस्थान का नाम रौशन किया

लोगों ने उड़ाया मजाक आज बन गई मिस इंडिया
चितौड़गढ़ राजस्थान

लोगों ने उड़ाया मजाक आज बन गई मिस इंडिया

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

चितौड़गढ़ राजस्थान चितौड़गढ़ लोगों ने उड़ाया मजाक आज बन गई मिस इंडिया नागौर की बेटी ने रौशन किया नाम नागौर की सलोनी ने मिस इंडिया का खिताब जीतकर देश को गौरवान्वित किया है । इस प्रतियोगिता में 50 से अधिक सुंदरियों ने भाग लिया । लेकिन इन सभी को कड़ी टक्कर देने के बाद सलोनी ने मिस इंडिया का खिताब अपने नाम कर लिया नागौर जिले के मेंटा की रहने वाली सलोनी ने भारतीय बॉलीवुड क्राउन प्रतियोगिता में मिस इंडिया का खिताब जीता और न केवल उसका बल्कि पूरे राजस्थान का नाम रौशन किया । जयपुर में आयोजित इस फैशन प्रतियोगिता में देश भर से 50 से अधिक सुंदरियों ने भाग लिया जिसे हराकर नागौर की सलोनी ने मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया । इससे पहले सलोनी ने यूट्यूब डांस कॉन्टेस्ट डांस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था जिसमें सलोनी भी विजेता रही थी दुनिया में लोग कभी कभी ऐसी बातें कह देते हैं जिससे किसी का दिमाग छोटा हो जाता है । कभी कभी वे किसी का मजाक उड़ाते हैं और उन्हें कुछ समझ नहीं आता है अब हम आपके साथ ऐसी कहानी पर चर्चा करेंगे । आपको नागौर जिले के मेंडा की कहानी सुनाते हैं । सलोनी की । सलोनी एक किसान परिवार से हैं पिता रामस्वरूप खेती करते हैं और मां आशा देवी गृहिणी हैं । सलोनी को बचपन से ही फैशन शो में जाने का शौक था । लेकिन उनकी हाइट 5 फीट 3 इंच है उनकी कम हाइट के कारण हर कोई उनका मजाक उड़ाता था लेकिन सलोनी ने किसी की नहीं सुनी और अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित किया । जयपुर में आयोजित फैशन शो इंडियन क्राउन प्रतियोगिता में देश भर से 50 से अधिक प्रतिभाशाली सुंदर मॉडलिंग लड़कियों ने भाग लिया । इन सभी को हराकर सलोनी ने मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया । सलोनी नेशनल राउंड ट्रेडिशनल राउंड इंट्रोडक्शन राउंड और प्रश्नोत्तर राउंड में शानदार प्रदर्शन कर विजेता बनकर उभरी । उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के अंतिम दौर के परिचय और प्रश्न उत्तर में देश भर के प्रतिभागियों ने अंग्रेजी में उत्तर दिए लेकिन उन्होंने अपनी मातृभाषा हिंदी में ही प्रश्न का उत्तर दिया । जी मीडिया को इंटरव्यू देते हुए सलोनी ने कहा कि हमें अपनी मातृभाषा को कभी नहीं भूलना चाहिए । सलोनी ने बताया कि हमें मेहनत और किस्मत दोनों पर विश्वास करना चाहिए । लेकिन 80 % मेहनत और 20 % किस्मत । सलोनी ने बताया कि अगर आप मेहनत नहीं करेंगे तो किस्मत आपका साथ नहीं देगी । इसलिए आपको मेहनत करनी होगी । साथ ही सलोनी ने बताया कि जीवन में सफल होने के लिए सबसे पहले फैमिली स्पोर्ट का होना जरूरी है । परिवार के सहयोग के बिना हम जीवन में कभी भी आगे नहीं बढ़ सकते । सलोनी ने अपनी स्कूली शिक्षा एलके सिंघानिया स्कूल गोटन से की।