जिला एवं सत्र न्यायालय सुल्तानपुर "संग्रह अमीन हत्याकांड" में कोर्ट ने जिरह का अवसर किया समाप्त, दूसरा गवाह तलब।

जिला एवं सत्र न्यायालय सुल्तानपुर "संग्रह अमीन हत्याकांड" में कोर्ट ने जिरह का अवसर किया समाप्त, दूसरा गवाह तलब।

KTG समाचार- ब्यूरो प्रमुख जिला सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश।

सुलतानपुर। चाचा-भतीजा हत्याकांड में बृहस्पतिवार को ADJ प्रथम संतोष कुमार की अदालत में साक्षी दुर्गेश यादव जिरह के लिए हाजिर हुए। आरोपी मुकेश व वसीर के अलावा सभी आरोपियो की तरफ से जिरह पूरी कर ली गई। जिरह करने में लापरवाही बरतने वाले आरोपियो की जिरह का अवसर अदालत ने समाप्त कर दिया। शासकीय अधिवक्ता वेदप्रकाश ने बताया कि अदालत ने 11 जुलाई के लिए मामले के दूसरे गवाह शुभम वर्मा को तलब किया है।

अमेठी जिले के मुसाफिरखाना के भद्दौर निवासी संग्रह अमीन सुरेश यादव व उनके भतीजे बृजेश यादव की 27 फरवरी 2023 को चुनावी रंजिश में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में आरोपी जलालुद्दीन समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ ट्रायल चल रहा है। सर्वोच्च न्यायालय ने मामले में शीघ्र विचारण का भी निर्देश दिया है,जिस कारण अदालत मामले में लगातार सुनवाई कर रही है।