मीडियाकर्मियों पर हमला करने वाले तीन खनन माफियाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया

अवैध खनन माफियों द्वारा पत्रकारों से मारपीट व कैमरा और फोन को तोड़कर फरार होने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया

मीडियाकर्मियों पर हमला करने वाले तीन खनन माफियाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया
रिपोर्टर सूरज सैनी अलवर राजस्थान

मीडियाकर्मियों पर हमला करने वाले तीन खनन माफियाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

टपूकड़ा अलवर राजस्थान थाना क्षेत्र के गांव पाटन कला में कवरेज के दौरान मीडियाकर्मियों पर हमला करने वाले तीन खनन माफियाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । थानाधिकारी राजकुमार मीणा ने बताया कि शांतनु कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी आदेशानुसार एएसपी के के विपिन शर्मा निर्देशन में प्रेम बहादुरसिंह वृताधिकारी वृत तिजारा के सुपरविजन में थानाधिकारी पुलिस थाना टपूकडा के नेतृत्व में अवैध खनन माफियों द्वारा पत्रकारों से मारपीट व कैमरा और फोन को तोड़कर फरार होने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । परिवादी आसीफ पुत्र साहबुदीन निवासी ढुल्ली की ढाणी टपूकड़ा ने मामला दर्ज कराया कि सरंपच प्रतिनिधि इस्माइल खां के द्वारा सूचना दी गई की पाटन कला गांव के रुफ्फूदीन के मकान पर पहाड़ से पत्थर आ रहे हैं । जिस पर परिवादी व उसका साथी साहिल खान व सरंपच प्रतिनिधि इस्माईल खान पाटन कला गांव के पहाड़ में पहुंचे । जहां पर कुछ अवैध खनन से जुड़े हुए लोग खड़े हुए थे ।