यूनिक फाउंडेशन द्वारा कोरोना से बचाव और यातायात के नियम से आम जनता को किया जागरूक।
KTG समाचार नरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा सुलतानपुर उत्तर प्रदेश।
सुल्तानपुर-कोरोना बचाव एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए यूनिक फाउंडेशन की टीम ने शहर के सभी पेट्रोल पंपों व प्रमुख चौराहों पर अभियान चलाकर राहगीरों एवं हेलमेट व सीट बेल्ट पहने हुए वाहन चालकों को फूल व मास्क देकर जागरूक किया।
यूनिक फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ अनूप मिश्रा जी ने ने कहा कि कोरोना से इतना घबराने की जरूरत नहीं है। जागरुकता से ही इससे बचा जा सकता है। हालांकि कोरोना को लेकर कई प्रकार की भ्रांतियां भी फैल रही हैं, जिससे व्यक्ति डरा जा रहा है। स्वच्छ रहे और सतर्कता बरतें, नियमों का पालन करें। उन्होंने कहा है कि भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें, अपने हाथों को बार-बार धोते रहें और मास्क का प्रयोग करें। किसी व्यक्ति को खांसी, जुकाम एवं सांस लेने में दिक्कत हो तो उससे लगभग एक मीटर की दूरी बनाए रखें। कोरोना से भयभीत होने की नहीं बल्कि इसके प्रति जागरुक होने की जरूरत है। यूनिक फाउंडेशन के उपाध्यक्ष अनुज विश्वकर्मा ने यात्रा के दौरान चालकों को से सुरक्षा कवच लगाकर यात्रा करने व यातायात के नियमों का पालन करने की सलाह दी। कहा कि दो पहिया वाहन से सफर करते समय अच्छा गुणवत्तायुक्त हेलमेट पहनें, कार चालक एवं सहयात्री सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें, ओवर स्पीड से वाहन न चलाएं, जिग-जैग ड्राइविग का कलाबाजी न करें, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग बिल्कुल न करें, नशे या नींद की हालत में वाहन न चलाएं। इस दौरान यातायात प्रभारी अनूप कुमार सिंह व यूनिक फाउंडेशन के वरुण रत्न, विकास, अमन, विमल व स्वास्तिक, आदि मौजूद रहे।