वरिष्ठ नागरिक संस्था एवं प्रेस क्लब देवास ने संयुक्त रूप से किया झंडावंदन

वरिष्ठ नागरिक संस्था एवं प्रेस क्लब देवास ने संयुक्त रूप से किया झंडावंदन

वरिष्ठ नागरिक संस्था एवं प्रेस क्लब देवास ने संयुक्त रूप से किया झंडावंदन
वरिष्ठ नागरिक संस्था एवं प्रेस क्लब देवास ने संयुक्त रूप से किया झंडावंदन  
- प्रेस क्लब ने किया श्री भाले का सम्मान
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। वरिष्ठ नागरिक संस्था एवं प्रेस क्लब देवास द्वारा 73 वें गणतंत्र दिवस पर संयुक्त रूप से झंडावंदन किया गया। मल्हार स्मृति मंदिर स्थित संस्था भवन परिसर में 8.30 पर झंडावंदन करते हुए राष्ट्रगान गाया गया। उपरांत प्रेस क्लब देवास द्वारा शहर के विकास कार्यो एवं समाजसेवा के क्षैत्र में विगत 25 वर्षो से सतत सेवाएं प्रदान करते आ रहे वरिष्ठ नागरिक संस्था के श्री मनोहर भाले का शाल, श्रीफल प्रदान कर सम्मान किया । झंडावंदन एवं सम्मान समारोह में वरिष्ठ नागरिक संस्था के अध्यक्ष ओपी पाराशर, श्रवण कुमार कानुनगो, हिमांशु कुमार,बी डी चावड़ा, रायसिंह ठाकुर, सुश्री रीना भार्गव, विपिन कुमार कुमावत, शीलनाथ आरस, गंगा सिंह सोलंकी, जी एल कुमावत, डॉ. प्रमोद जैन, राम मनवानी, मनोहर सिन्हा, के सी नागर, डॉ. रुचिका पंडया, डॉ. पीठेवान, प्रेस क्लब संरक्षक अनिलराजसिंह सिकरवार, विनोद जैन,अध्यक्ष अतुल बागलीकर,उपाध्यक्ष शेखर कौशल,सचिव चेतन राठौड़,संयुक्त सचिव शैलेन्द्र अड़ावदिया,कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ मोदी,मुन्ना वारसी,अतुल शर्मा राजेश मालवीय, डॉ. रईश कुरैशी, मोहन वर्मा,संगीता राठौर सहित संस्था व क्लब के सदस्य उपस्थित थे। उक्त जानकारी प्रेस क्लब सचिव चेतन राठौड़ ने दी।