वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह पूर्व मंत्री हेमसिंह भडाना के मुख्यातिथ्य में मनाया
कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी शिक्षा ऐसा धन है जिसे कोई व्यक्ति छीन नहीं सकता और ना ही चुरा सकता है
वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह पूर्व मंत्री हेमसिंह भडाना के मुख्यातिथ्य में मनाया
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
राजगढ़ कस्बे के अपूर्वा पब्लिक सीनियर सैकेण्डरी स्कूल का वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह पूर्व मंत्री हेमसिंह भडाना के मुख्यातिथ्य में मनाया । कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला पार्षद राजेन्द्र तिवाड़ी भाजपा मण्डल अध्यक्ष एडवोकेट राहुल दीक्षित पूर्व सरपंच अमरसिंह वर्मा राजगढ़ आप साथ अपनी सरपंच संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार मीना नगरपालिका के पूर्व उपाध्यक्ष प्रदीप शर्मा निजी शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष मदनलाल शर्मा रहे । समारोह के मुख्य अतिथि हेमसिंह भडाना ने इस मौके पर चाहिए कहां कि शिक्षा ऐसा धन है जिसे कोई व्यक्ति छीन नहीं सकता और ना ही चुरा सकता है । शिक्षा ही विकास का मूल मंत्र है । यदि समाज शिक्षित होगा तो कुरूतियां अपने आप मिट जाएगी । शिक्षा के साथ साथ संस्कृति बहुत जरूरी है हमें अपनी संस्कृति को नहीं भूलना चाहिए चाहे हमें कितने ही शिक्षित हो जाए । उन्होंने कहा कि बालक बालिकाए लक्ष्य निर्धारित कर अध्ययन करें । सफलता अवश्य मिलेगी । स्कूल के निदेशक केके सैनी ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया । अतिथियों ने प्रतिभावान विद्यार्थियों को स्मृति चिह्न व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया । मंच का संचालन नेहपाल सिंह शिम्भू दयाल सैनी व नरेन्द्र शर्मा ने किया । इस अवसर पर केके सैनी विकास शर्मा मोहित माहेश्वरी हेम सिंह भंडाना ललीता सैनी अजय यादव हरिओम यादव पूरणमल शर्मा सुखराम मीना मुकेश जैमन उदयसिंह नरूका सतीश आमेरिया राजेश यादव सहित कई लोग मौजूद रहे।