एक वर्षीय कार्यालय प्रबन्ध प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रवेश हेतु इच्छुक अभ्यर्थी 25 मार्च, 2022 तक करें आवेदन।
KTG समाचार नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश।
सुलतानपुर- 21 मार्च जिला सेवायोजन अधिकारी संदीप ने बताया कि जिला सेवा योजन कार्यालय, सुलतानपुर के अधीन संचालित शिक्षण एवं मार्ग दर्शन केन्द्र द्वारा अनु0जाति/जनजाति एवं अन्य पिछड़े वर्ग के कम से कम इण्टरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण तथा 18 से 30 वर्ष के अभ्यर्थियों से एक वर्षीय कार्यालय प्रबन्ध प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। यह प्रशिक्षण पूर्णतः निःशुल्क है। प्रशिक्षण कम्प्यूटर, टंकण, आशुलिपि सहित आदि विषयों में दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि उपलब्धता के आधार पर रू0 200/- प्रति माह की दर से छात्रवृत्ति केवल अनु0जाति/जनजाति के अभ्यर्थियों को दी जायेगी।
उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी प्रवेश हेतु अपने आवेदन पत्र 25 मार्च, 2022 तक जिला सेवायोजन कार्यालय, सुलतानपुर में प्रस्तुत कर सकते हैं। प्रवेश हेतु इच्छुक अभ्यर्थी अपनी शैक्षिक योग्यता, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, सेवायोजन कार्यालय का पंजीयन कार्ड की छायाप्रति एवं एक नवीनतम फोटो सहित जिला सेवायोजन कार्यालय सुलतानपुर में प्रातः 10 बजे उपस्थित हो। इस हेतु कोई भी मार्ग व्यय आदि देय नहीं होगा।