देवास जिले की 02 लाख 79 हजार से अधिक लाड़ली बहनों के बैंक खातों में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 27 करोड़ 90 लाख से अधिक की राशि की अंतरित
मुख्यमंत्री लाडली बहना के स्वीकृति पत्र जनप्रतिनिधियों ने लाड़ली बहनों को किये वितरित
देवास जिले की 02 लाख 79 हजार से अधिक लाड़ली बहनों के बैंक खातों में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 27 करोड़ 90 लाख से अधिक की राशि की अंतरित
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
जिला स्तरीय कार्यक्रम मल्हार स्मृति मंदिर देवास में हुआ आयोजित
मुख्यमंत्री लाडली बहना के स्वीकृति पत्र जनप्रतिनिधियों ने लाड़ली बहनों को किये वितरित
जिले की समस्त ग्राम पंचायत, नगरीय निकाय एवं वार्डो में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना कार्यक्रम उत्साह पूर्वक मनाया
देवास । देवास जिले की 02 लाख 79 हजार 66 लाड़ली बहनों के बैंक खातों में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 27 करोड़ 90 लाख 66 हजार रूपये की राशि राज्य स्तरीय कार्यक्रम जबलपुर से अंतरित की। जिले की समस्त ग्राम पंचायत, नगरीय निकाय एवं वार्डो में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना कार्यक्रम उत्साह पूर्वक मनाया गया। सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा गया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम मल्हार स्मृति मंदिर देवास में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री लाडली बहना के स्वीकृति पत्र लाड़ली बहनों को वितरित किये। जिला स्तरीय कार्यक्रम में लाडली बहना योजना पर आधारित नाटक की प्रस्तुति दी गई। घुंगरू नृत्य एकेडमी की बच्चीयों ने सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुतियां दी। बच्ची अंजलि ने गायन की प्रस्तुति दी। राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा गया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम देवास विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार, नगर निगम महापौर श्रीमती गीता अग्रवाल, देवास विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री राजेश यादव, नगर निगम सभापति श्री रवि जैन, बीजेपी जिला अध्यक्ष श्री राजीव खंडेलवाल, श्री दुर्गेश अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता, नगर निगम आयुक्त श्री विशाल सिंह चौहान, महिला बाल विकास अधिकारी श्रीमती रेलम बघेल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।