कलक्टर ओला ने पशु चिकित्सालयो, स्वास्थ्य केन्द्रों, विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण

कलक्टर ओला ने पशु चिकित्सालयो, स्वास्थ्य केन्द्रों, विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण

कलक्टर ओला ने पशु चिकित्सालयो, स्वास्थ्य केन्द्रों, विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण

फलौज पीएससी पर एमओ अनुपस्थित, सख्त कार्यवाही के निर्देश

जिला कलक्टर के निर्देश पर सभी स्वास्थ्य केन्द्रों का औचक निरीक्षण, चौदह अनुपस्थित

Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर राजस्थान

डूंगरपुर। जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला ने शनिवार को जिले के डूंगरपुर एवं दोवड़ा ब्लॉक कि विभिन्न ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने पशु चिकित्सालयों, स्वास्थ्य केन्द्रों एवं विद्यालयों का निरीक्षण करते हुए उपस्थिति स्टाफ तथा संबंधित गतिविधियों की जानकारी ली। जिला कलक्टर ओला ने मुख्यालय, खेड़ा कच्छवासा, वसी, दोवड़ा एवं फलोज के पशु चिकित्सालयों, विद्यालयों एवं स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण कर वैक्सीनेशन, दवाईयां, मौसमी बीमारियों के प्रबंधन, विद्यालयों में कोरोना गाइडलाइन पालना की पूर्व तैयारियों तथा स्वास्थ्य केन्द्रों पर हो रहें टीकाकरण आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्रों पर मौजूद लोगों से संवाद भी किया तथा कोरोना संक्रमन से बचाव के लिए वेक्सिनेशन हेतु प्रेरित किया। जिला कलक्टर ओला के निरीक्षण के दौरान फलोज पीएचसी पर एमओ के अनुपस्थित मिलने पर उन्होंने सीएमएचओ डॉ राजेश शर्मा को निर्देशित किया कि पूरे जिले में समस्त स्वास्थ्य केंद्रों का तत्काल औचक निरीक्षण करवाया जाएं तथा अनुपस्थित कार्मिको के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएं। जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला के निर्देश पर डूंगरपुर जिले के समस्त स्वास्थ्य केंद्रों पर औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें कुल 14 चिकित्साकर्मी अनुपस्थित पाए गए। जिला कलक्टर ओला ने सभी अनुपस्थितों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। सीएमएचओ डॉ शर्मा ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशों की अनुपालना में उच्चाधिकारियों के द्वारा सभी स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण कराया। सीएमएचओ डॉ शर्मा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान डूंगरपुर ब्लॉक में तीन, ब्लॉक सीमलवाडा में दो, बिछीवाड़ा ब्लाक में दो, आसपुर ब्लॉक में सात चिकित्सक अनुपस्थित मिले, जिस पर सभी संबंधितों को नोटिस जारी किए गए हैं।