कलश यात्रा के साथ तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ, कई जगह हुआ स्वागत

कलश यात्रा के साथ तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ, कई जगह हुआ स्वागत

कलश यात्रा के साथ तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ, कई जगह हुआ स्वागत

कलश यात्रा के साथ तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ, कई जगह हुआ स्वागत

KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश


देवास।
 हर-हर माँ नर्मदा क्लब द्वारा माँ वैष्णवी माता एवं बाबा भैरवनाथ जी की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का तीन दिवसीय आयोजन मंगलवार से कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ। अजय धुरिया, जितेन्द्र बैरागी एवं एड. निलेश वर्मा ने बताया कि ढोल-ढमाके एवं बैण्ड बाजे के साथ प्रातः: 11 बजे कलश यात्रा शालिनी रोड स्थित विष्णु गली बड़ा बाजार से प्रारंभ होकर जो शहर के प्रमुख मार्ग जनता बैंक, जवाहर चौक, तीन बत्ती चौराहा, सुभाष चौक, गांजा भांग चौराहा से पुन: प्रारंभिक स्थल पर पहुंची। यात्रा में बड़ी संख्या में माता-बहने रंग-बिरंगे वस्त्र व कलश धारण कर शामिल हुई। रास्ते भर में भजनों पर नृत्य करते हुए चलती रही। यात्रा का कई जगहों पर पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया गया। कलश यात्रा के साथ सजे-धजे रथ में माँ वैष्णवी की आकर्षक प्रतिमा आकर्षक का केन्द्र रही। कलश यात्रा पश्चात प्रायश्चित कर्म, पंचाग कर्म, मण्डल स्थापना दुर्गा सप्तशती पाठ के साथ हुई। आज बुधवार को मण्डल पूजन, देवताओं के अधिवास ग्रह स्थापन, अग्नि स्थापना, देवताओं का होम, महास्नपन कर्म होगा। कल महोत्सव की पूर्णाहुति सायं 5 बजे विशाल भण्डारे के साथ होगी। महोत्सव अंतर्गत होने वाले आयोजनो को सफल बनाने की अपील क्लब के सदस्यों ने की है।