सैपऊ के बाजार से हटाया अतिक्रमण, दुकानदारों में मचा हडकंप
उपजिलाकलेक्टर ललित मीणा ने दुकानदारों द्वारा किये गये नाले व सड़क को कराया अतिक्रमण मुक्त
KTG समाचार रिपोर्टर राकेश परमार सैपऊ धौलपुर
सैपऊ के मुख्य बाजार से हटाया अतिक्रमण, दुकानदारों में मचा हड़कंप
उपखण्ड कार्यालय सैपऊ के सामने से व वसेडी मार्ग बाड़ी मार्ग से उपजिलाकलेक्टर ललित मीणा ने पुलिस बल को साथ लेकर अवैध अतिक्रमण को हटाया है। पिछले लंबे समय से दुकानदारों द्वारा सरकारी नाले के साथ सड़क पर भी अतिक्रमण किया हुआ था। जिसके कारण कस्बे में जाम की समस्या पैदा हो रही थी। उपजिलाकलेक्टर ललित मीणा ने बताया दुकानदारों ने दुकानों के सामने नाले पर एवं सड़क मार्ग पर अनाधिकृत तरीके से कब्जा किया था। अस्थाई दुकान लगा कर एवं चबूतरे बनाकर सड़क मार्ग पर अतिक्रमण किया गया था। जिसके कारण कस्बे में पिछले लंबे समय से जाम के हालात बन रहे थे। लोगों द्वारा लगातार शिकायत की जा रही थी। उन्होंने बताया दुकानदारों को कई मर्तबा समझाइश कर अतिक्रमण हटाने के लिए भी कहा गया था। लेकिन दुकानदारों ने अतिक्रमण नहीं हटाया। शुक्रवार को पुलिस बल को साथ लेकर जेसीबी मशीन के सहयोग से अतिक्रमण को ध्वस्तकर दिया है। उपजिलाकलेक्टर ने बताया दुकानदारों को चेतावनी दी है। आगे आने वाले समय में इस तरह से कब्जा किया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।