बेणेश्वर धाम विकास बोर्ड की प्रथम बैठकहुई आयोजित
बेणेश्वर धाम विकास बोर्ड की प्रथम बैठकहुई आयोजित
Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राज,मो 9928103850
डूंगरपुर,बेणेश्वर धाम विकास बोर्ड की प्रथम बैठक महाराज महंत अचुयत्यानंदजी की अध्यक्षता में गुरुवार को बेणेश्वर धाम पर आयोजित हुई। बैठक में बेणेश्वर धाम बोर्ड के अध्यक्ष महंत महाराज ने कहा कि हमें अवसर मिला है की बेणेश्वर धाम की सेवा करने का। हम सब मिलकर बेणेश्वर धाम एवं बागड़ की शान बनाने के लिए मिलकर कार्य करेंगे। उन्होंने बेणेश्वर धाम इतिहास एवं यहां से जुड़ी परंपराओं और रीति-रिवाजों के बारे में जानकारी दी। बैठक के प्रारंभ में अतिरिक्त जिला कलेक्टर कृष्ण पाल सिंह चौहान ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा बजट घोषणा में बेणेश्वर धाम विकास बोर्ड का गठन किया गया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा वागड़ क्षेत्र के आस्था के धाम पर विकास बोर्ड के माध्यम विकास कार्यों सड़क निर्माण, साफ सफाई, निर्माण कार्य, उद्यान, मेले की व्यवस्था की जाएगी। बैठक में जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला ने उपस्थित कमेटी के सदस्यों एवं लोगों से बेणेश्वर धाम विकास के लिए सुझाव मांगे। कलेक्टर ओला ने कहा कि मंदिर कैसा था, कैसा है, और कैसा होगा, इसका निर्धारण आप लोग स्वयं करेंगे और इस दिशा में कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने लोगों के कोई भी सुझाव जिला कलेक्टर कार्यालय, एडीएम कार्यालय, एसडीएम साबला को दे सकते हैं। जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने आरएसआरटीसी से 2017 से लेकर अब तक चल रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी। इस पर आरएसआरटीसी के अधिकारी ने बताया भी बेणेश्वर धाम पार्किंग का संगम घाट का निर्माण, दुकानों का निर्माण, चेंजिंग रूम के निर्माण का कार्य, सोलर लाइट सिस्टम, सीसीटीवी कैमरा का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। जिला कलक्टर ओला ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अगली मीटिंग में जो कार्य अभी तक नहीं किए गए हैं, उनका विस्तृत विवरण प्रस्तुत करें एवं अभी तक जो कार्य करवाएं हैं, उनके विवरण सहित उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन की रिपोर्ट कलक्टर कार्यालय में भिजवाने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ओला ने बेणेश्वर धाम के विकास के लिए लोगो से सुझाव मांगे। इस पर लोगों घाटों एवं चेंजिंग रूम मैडम डिग्गी सांस करने एवं उचित सफाई तो प्रबंधन करवाने, सीसीटीवी कैमरे सही करवाने की बात कही। हाथ साथ ही पूरे टापू के तरफ चारों ओर रिंग वॉल बनाने की मांग की । लोगों ने बताया कि बेणेश्वर धाम पहले 241 बीघा में फैला हुआ था परंतु उचित उपाय नहीं होने एवं कटाव के कारण अब केवल 221 बीघा क्षेत्र रह गया है। लोगों ने रोड के दोनों तरफ वृक्षारोपण की भी कहीं। जिला कलेक्टर ओला ने आरएसआरटीसी के अधिकारियों को निर्देश दिए की अगली बैठक से पहले कार्य का कोई लंबित प्रकरण नहीं होना चाहिए, अगर कोई पेंडिंग है तो अभी एक-दो दिन में बताने के निर्देश दिए। बैठक में जिला कलक्टर बांसवाड़ा अंकित सिंह, अतिरिक्त जिला कलेक्टर कृष्ण पाल सिंह चौहान, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंजलि राजोरिया, एसडीएम साबला, विकास अधिकारी साबला, प्रधान साबला, बेणेश्वर धाम विकास बोर्ड के सदस्य एवं विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।