जनपद स्तरीय सांस्कृतिक प्रतिभा खोज का आयोजन पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में दिनांक 20, 21 व 22 जुलाई, 2022 को आयोजित किया जायेगा-मुख्य राजस्व अधिकारी।
प्रतिभाग करने हेतु कलाकारों को 18 जुलाई, 2022 तक अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप में भरकर जिला सूचना कार्यालय, सुलतानपुर में करना होगा जमा।
KTG समाचार नरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश।
सुलतानपुर - 14 जुलाई/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में मुख्य राजस्व अधिकारी शमशाद हुसैन ने बताया है कि आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत सांस्कृतिक विभाग द्वारा प्रदेश के सभी जनपदों में सांस्कृतिक प्रतिभा खोज का आयोजन किया जा रहा है। प्रदर्शनकारी सांस्कृतिक विधाओं यथा- लोक गायन, लोक नृत्य, लोक वादन, आदिवासी नृत्य, आल्हा गायन, लोक नाट्य, भजन, ललित कला, आदि के प्रतिभावान कलाकारों की खोज हेतु सांस्कृतिक प्रतिभा खोज का आयोजन जिला स्तर पर 20, 21 व 22 जुलाई, 2022 पूर्वान्ह 11ः00 बजे से पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में आयोजित किया जाएगा।
मुख्य राजस्व अधिकारी ने बताया कि निर्णायक मंडल द्वारा कलाकारों की प्रस्तुति के आधार पर ए/बी/सी श्रेणी में पंजीकृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि समस्त कलाकारों को अपने वाद्ययंत्र एवं संगतकर्ताओं के साथ आयोजन में भाग लेना होगा। आयोजन संबंधी सभी जानकारियां संस्कृति विभाग की वेबसाइट upculture.up.nic.in पर प्राप्त की जा सकती है, इसके साथ ही जिला सूचना कार्यालय, जिला पंचायत परिसर सुलतानपुर से आवेदन का प्रारूप व आयोजन संबंधी जानकारियां प्राप्त की जा सकती है। इस आयोजन हेतु कलाकारों को अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप में भरकर जिला सूचना कार्यालय, सुलतानपुर में दिनांक 18 जुलाई, 2022 तक जमा करना होगा।