भारतीय किसान संघ तहसील गलियाकोट ने विभिन्न मांगों को लेकर एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन
भारतीय किसान संघ तहसील गलियाकोट ने विभिन्न मांगों को लेकर एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन
Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूँगरपुर,राज
डूँगरपुर। भारतीय किसान संघ तहसील गलियाकोट ने सोमवार को विभिन्न मांगो को लेकर गलियाकोट उपखण्ड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन। भारतीय किसानसंघ तहसील गलियाकोट के अध्यक्ष गोविंदराम पाटीदार ने बताया कि उपखण्ड क्षेत्र एवं तहसील क्षेत्र गलियाकोट में कई पटवार मण्डलो, पंचायतों में किसानों की फसलों को भारी क्षति हुई है। परिणाम स्वरूप उत्पादन में बहुत ही नुकसान हो रहा है। इस क्षेत्र में प्रमुख फसल खरीफ की सोयाबीन, मक्का एवं धान की फसलों को कही पर तो सामान्य से कम होनी की स्थिति में फसल सूखने से पैदावार कम होनेकी सम्भावना है। कई पटवार घरों,पंचायतो क्षेत्रो में सिंतबर माह में भारी बारिश व तूफान इन क्षेत्रों से निकलने से खड़ी फसलों मक्का,सोयाबीन व धान की फसल धराशयी हो गई है। खेतो में लंबे समय से पानी रहने से सोयाबीन गल गया है। इस वजह से 80 से 90 प्रतिशत फसल खराब होने की स्थिति में है। विशेषकर घाटा का गांव, भेमई, सेमलिया, जादेला, पाडलिया, ददारोड,खुटगांवव जोगपुर गांवो में फसलों को भारी क्षति हुई है। पाटीदार ने मांग की है कि सरकार द्वारा गिरदावरी कराकर नुकसान का सर्वे करा कर किसानों को राहत प्रदान करावे एवं जिन किसानों द्वारा बैंको से कर्जा लेकर केसीसी के माध्यम से बैंको व लेम्प्स से प्रधानमंत्री फसल बीमा से खरीफ फसल का बीमा किया गया है उन सभी किसानों को फसल बीमा क्लेम समय रहते फ्यूचर जरनल इंश्योरेंस कंपनी से भुगतान कराने का संघ ने आग्रह करता है। साथ ही आगामी रबी व खरीफ फसलों के लिए समय पर खाद उपलब्ध करने की व्यवस्था की मांग की हैं। वही इन फसलों के क्रय केंद्र समय पर संचलित कराने व नये क्रय केंद्र घाटा का गांव ,दिवडा बड़ा,नादिया, व जोगपुर में खोलने की मांग रखी। इस मौके पर लल्लूराम बिजुला, गोविंदराम,गौरीशंकर, विनायक, धनेश्वर, दिनेश,रमणलाल, लालजी, अम्बालाल,दिनेश,केशवलाल, कृष्णकांत, देवीलाल,वालजी, दलजी,हकरजि,मोगजी व अन्य किसान मौके मौजूद थे।