ओबी बहाव के कारण कोई दुर्घटना हुई तो इसका पूरा उत्तर दायित्व कम्पनी की होगीः-कलेक्टर

ओबी बहाव के कारण कोई दुर्घटना हुई तो इसका पूरा उत्तर दायित्व कम्पनी की होगीः-कलेक्टर ओबी मलबे के बहाव के लिए संबंधित कंपनियां करे उचित इंतजामः-राजीव रंजन मीना

ओबी बहाव के कारण कोई दुर्घटना हुई तो इसका पूरा उत्तर दायित्व कम्पनी की होगीः-कलेक्टर
कलेक्टर सिंगरौली राजीव रंजन मीणा
ओबी बहाव के कारण कोई दुर्घटना हुई तो इसका पूरा उत्तर दायित्व कम्पनी की होगीः-कलेक्टर

केटीजी समाचार मध्य प्रदेश जिला सिंगरौली से ब्यूरो चीफ लक्ष्मण चतुर्वेदी के साथ डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर ओम प्रकाश चतुर्वेदी की विशेष रिपोर्ट :-

सिंगरौली :-  कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने जिले मे कार्यरत विभिन्न औद्योगिक कंम्पनियो को इस आशय के निर्देश दिये है कि ओबी मलबे के बहाव से यदि किसी प्रकार की दुर्घटना या आस पास के क्षेत्रो मे नुकसानी होगी तो उसकी संम्पूर्ण जिम्मेदारी संबंधित कम्पनी की होगी। विदित हो कि  विगत माह 24 जून 2021 को ग्राम अमलोरी के महुआरी टोला के स्थानीय निवासियो के द्वारा रिलांयस कोल माईन्स अमलोरी के ओबी मलबे के बहाव के कारण खेतो एवं माकानो मे क्षति होने के संबंध मे अवगत कराया गया था
 कलेक्टर श्री मीना ने घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुये तत्काल एसडीएम सिंगरौली के नेतृत्व मे टीम गठित कर नुकसानी के क्षतिपूर्ति के लिए घटना स्थल की जॉच कराई गई। साथ ही मुख्य कार्यपालन अधिकारी रिलायंस कोल माईन्स अमलोरी को इस आशय का पत्र जारी किया गया कि आपकी कोयला परियोजना मे भारी मात्रा मे ओबी का उत्खनन कर आस पास की खाली भूमियो पहाड़ी ढलानो पर डम्प किया जाता है। डम्प की गई ओबी का पानी बरसने से कटाव होता है जो मलबे के रूप मे बहकर आस पास के क्षेत्रो मे फैल जाता है मलबे के बहाव से आम लोगो के घरो भूमियो तथा फसलो को भारी मात्रा मे क्षति होती है साथ ही विगत वर्षो मे ओबी  मलबे के बहने से कई दुर्घटनाये पूर्व मे घटित हो चुकी है जिससे कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित होती रही है ऐसी दुघटनाओ को रोकने हेतु परियोजनाओ मे ओबी का उचित प्रबंध किया जाना अत्यन्त आवश्यक है ताकि भविष्य मे ऐसी दुर्घटनाओ की पुनरावृत्ति ना हो।