जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया को शिक्षक संघ और पंचायती राज्य के कर्मचारियों ने ज्ञापन सौंपा

तीन सूत्री मांगों को लेकर अवगत कराया

जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया को शिक्षक संघ और पंचायती राज्य के कर्मचारियों ने ज्ञापन सौंपा
जिला अलवर राजस्थान
जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया को शिक्षक संघ और पंचायती राज्य के कर्मचारियों ने ज्ञापन सौंपा

जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया को शिक्षक संघ और पंचायती राज्य के कर्मचारियों ने ज्ञापन सौंपा

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

अलवर राजस्थान राजस्थान शिक्षक एवं पंचायतीराज कर्मचारी संघ के प्रान्तीय आह्वान पर सोमवार 19 जुलाई को पूरे प्रदेश के जिला मुख्यालयो पर मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार व शिक्षा मंत्री राजस्थान सरकार के नाम से अपने अपने जिला कलेक्टरो को ज्ञापन दिये गए । इसी कड़ी को जोडते हुए अलवर जिला कलेक्टर नन्नु मल पहाडिया को राजस्थान शिक्षक संघ की अलवर शाखा के पदाधिकारी रामगढ ब्लॉक अध्यक्ष धनेश प्रागपुरा ने अपनी तीन सूत्रीय मांगो के बारी में बताया कि उनकी निम्न मांगे है जिनमे

1.राजस्थान के माध्यमिक व प्रारंभिक शिक्षा विभाग मे कार्यरत तृतीय श्रेणी अध्यापको व प्रबोधको के स्थानांतरण पारदर्शी व स्थानांतरण निती से ही किये जावे ।

2.शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षको के समान विषय समान पद के आधार पर पारस्परिक स्थानांतरण सत्र पर्यन्त किये जावे ।

3.टीएसपी व प्रतिबंधित जोन जिलो मे कार्यरत शिक्षको के स्थानांतरण सामान्य श्रेणी के जिलो मे किये जावे ।

अलवर जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने वालो मे जिला महामंत्री दुर्गेश शर्मा जिला प्रवक्ता मुकेश मीना जिला कोषाध्यक्ष गोविंद गुप्ता रामगढ ब्लॉक अध्यक्ष धनेश प्रागपुरा जिला कार्यकारिणी सदस्य सुरेन्द्र यादव पूरणमल शर्मा सन्दीप वशिष्ठ लालचंद फकरुद्दीन आदि मौजूद थे ।