महिलाओं को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से निशुल्क सिलाई मशीन प्रशिक्षण शिविर लगाएगी ...... पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना शर्मा
ब्यूरो रिपोर्ट... रामपाल सिंह धनगर
रुद्रपुर...उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और रुद्रपुर विधानसभा से विधायक का चुनाव लड़ी पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा ने कहा है कि वह रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाली महिलाओं को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से निशुल्क सिलाई मशीन प्रशिक्षण शिविर लगाएगी जिसके अंतर्गत महिलाओं को सिलाई में पारंगत किया जाएगा जिससे वह बाद में अपना व्यवसाय कर अपने पैरों पर खड़ी हो सके श्रीमती शर्मा ने कहा कि शहर के प्रमुख समाजसेवी और व्यवसाई अमरनाथ जैन के सानिध्य में इस तरह के शिविर लगाकर 1 वर्ष में लगभग 1000 महिलाओं को सिलाई की निशुल्क ट्रेनिंग देने का प्रयास किया जाएगा यह शिविर साल भर में चार बार तीन तीन महीने के आयोजित होंगे जिसमें कुशल और अनुभवी शिक्षकों द्वारा महिलाओं को सिलाई का प्रशिक्षण दिया जाएगा सामाजिक संस्था दृष्टिकोण की अध्यक्ष श्रीमती शर्मा ने कहा कि उनका सपना है कि रुद्रपुर विधानसभा के हर क्षेत्र हर बस्ती में रहने वाली जरूरतमंद महिलाओं को इस तरह की ट्रेनिंग देकर उन्हें सशक्त स्वाबलंबी और आत्मनिर्भर बनाया जाए श्रीमती शर्मा ने कहा कि जो महिलाएं सिलाई प्रशिक्षण में भाग लेना चाहे वह उनसे संपर्क कर 15 जुलाई से प्रारंभ होने वाले पहले शिविर में प्रतिभाग कर सकती है श्रीमती शर्मा ने कहा कि 3 महीने के प्रशिक्षण उपरांत महिलाओं को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे वही बैंक द्वारा उनको व्यवसाय के लिए ऋण दिलाकर उन्हें रोजगार दिलाने में भी मदद की जाएगी।