राजगढ़ का प्रथम स्थापना दिवस समारोह पंडित भवानी सहाय चौक पर बड़ी धूमधाम के साथ के मनाया

क्षेत्रीय प्रशासक खेम सिंह आर्य लायंस क्लब ने बताया कि इस तरह कार्यक्रम आयोजन का उद्देश्य राजगढ़ को पर्यटन विकास की दृष्टि से मजबूत करना है

राजगढ़ का प्रथम स्थापना दिवस समारोह पंडित भवानी सहाय चौक पर बड़ी धूमधाम के साथ के मनाया
राजगढ़ अलवर राजस्थान
राजगढ़ का प्रथम स्थापना दिवस समारोह पंडित भवानी सहाय चौक पर बड़ी धूमधाम के साथ के मनाया
राजगढ़ का प्रथम स्थापना दिवस समारोह पंडित भवानी सहाय चौक पर बड़ी धूमधाम के साथ के मनाया
राजगढ़ का प्रथम स्थापना दिवस समारोह पंडित भवानी सहाय चौक पर बड़ी धूमधाम के साथ के मनाया

राजगढ़ का प्रथम स्थापना दिवस समारोह पंडित भवानी सहाय चौक पर बड़ी धूमधाम के साथ के मनाया

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

राजगढ़ के विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के सौजन्य से राजगढ़ का प्रथम स्थापना दिवस समारोह पंडित भवानी सहाय चौक पर बड़ी धूमधाम के साथ के मनाया गया कार्यक्रम में सर्वप्रथम बुजुर्गों धर्म सिंह आर्य शिवदत्त भारती योगेश वशिष्ठ रामगोपाल शर्मा प्रभाती लाल कोली महावीर सोनी सहित सम्मानीय बुजुर्गों का सम्मान माला व मफलर पहनाकर द्वारा किया गया कार्यक्रम में एक सामूहिक प्रार्थना वह शक्ति हमें दो दया निधि कर्तव्य मार्ग पर डट जाएं के साथ कार्यक्रम का आगाज हुआ राजगढ़ के विभिन्न इतिहास के जानकारों पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष प्रभु दयाल शर्मा पूर्व आयकर आयुक्त बीपी मीणा वर्तमान में ज्वाइंट सेक्रेट्री डीसी मीना समाजसेवी हनुमान सहाय द्वारा राजगढ़ के इतिहास के बारे में विस्तृत जानकारी दी और राजगढ़ की विभिन्न ऐतिहासिक धरोहरों को संरक्षित करने के लिए आमजन को प्रेरित किया गिर्राज प्रजापत ने क्षेत्रीय प्रशासक खेम सिंह आर्य लायंस क्लब ने बताया कि इस तरह कार्यक्रम आयोजन का उद्देश्य राजगढ़ को पर्यटन विकास की दृष्टि से मजबूत करना है राजगढ़ को पर्यटन स्थल घोषित करने का एक सामूहिक प्रयास है राजगढ़ की ऐतिहासिक धरोहर को संरक्षण कर रहे झरना समिति भारंगी गौशाला नंदी गौशाला झरना विकास समिति पुस्तकालय समिति माता शीतला सेवा समिति के प्रयासों से राजगढ़ की धरोहरों को संरक्षित किया जा रहा है इसे और संरक्षण देने के लिए हम सभी को मिलकर पहल करनी चाहिए कार्यक्रम में भगवान गोविंद के सामूहिक गुणगान किया गया जिसमें गोविंद हरे गोपाल हरे सामूहिक रूप से सभी ने मानव विकास संस्थान द्वारा गाय के गोबर से बने हुए दीपक को द्वारा सामूहिक दीपदान पंडित भवानी सहाय की प्रतिमा के समक्ष किया कार्यक्रम का समापन सामूहिक रूप से वंदे के साथ किया गया इस मौके पर राजगढ़ के प्रबुद्ध जन और सभी समाजों के प्रतिनिधियों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा को द्विगुणित किया कार्यक्रम में पार्षद रूप नारायण मीणा प्रीति शर्मा धर्म चंद सैनी मांगीलाल सैनी पवन नरूका गोविंद शरण गुप्ता सुनीता फूलचंद प्रजापत किशोर मुखर्जी राहुल दीक्षित पूर्व उपाध्यक्ष प्रदीप शर्मा पूर्व उपाध्यक्ष सुरेश्वर दयाल शर्मा राजेश शर्मा पूर्व पार्षद उपस्थित रहे नागरिक बंधु उपस्थित रहे ।