कोरोना संकटकाल में एक बार फिर से जरूरतमंद की मदद को आगे आया एमएम बी ग्रुप

कोरोना संकटकाल में एक बार फिर से जरूरतमंद की मदद को आगे आया एमएम बी ग्रुप

कोरोना संकटकाल में एक बार फिर से जरूरतमंद की मदद को आगे आया एमएम बी ग्रुप

:तीन अलग स्थानो पर आयोजित कार्यक्रमों में 65 जरूरतमंद परिवारों को दी 1 माह की निःशुल्क राशन सामग्री और मास्क 

KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राजस्थान

डूंगरपुर। कौमी एकता के प्रतीक हजरत किबला मस्तान शाह बाबा की याद मे एक बार फिर उनके मुरीद एम एम बी ग्रूप डूंगरपुर की और से बिना जाति धर्म के भेदभाव किए सभी समुदाय के 65 जरूरतमंद परिवारो के लिए निशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम आश्रम वाटीका मे आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक  अशोक मीणा ,समाजसेवी एडवोकेट शंकर यादव, समाजसेवी और वरिष्ठ कांग्रेस नेता रोशन दोशी,जितेन्द्र पंडया,जयेश लोधावरा,शरीफ भाई के सानिध्य मे वितरित किया गया,परम्परानुसार कार्यक्रम के प्रारम्भ मे अथितियो का स्वागत सत्कार ग्रूप सदर नूर मोहम्मद मकरानी ने किया व ग्रूप के जनहित में किये गए कार्यो के बारे मे बताया।मकरानी ने बताया कि ग्रूप सन 2007 से लगातार भामाशाहो के सहयोग से जरूरतमंद लोगो कि मदद कर रहा है अभी तक ग्रूप 12000  परिवारो की मदद कर चुका है,आज ग्रूप की तरफ से वृक्षारोपण व पक्षीयो के लिए परिडे बाधकर उसमे दाना पानी कि व्यवस्था की गई। मुख्य अतिथी अशोक मीणा ने ग्रूप के कार्यो कि प्रशंषा करते हुए अन्य स्वयंसेवी संस्थाओ को भी अच्छे  कामो के लिए प्रेरित किया,शकर यादव ने बताया कि ग्रूप लगातार पीड़ित मानवता की सेवा मे बरसो से कार्य कर रहा है जो काबिले तारीफ है।,इसके पश्चात ग्रूप ने नयाडेरा मे अधिसूचना अधिकारी जगदीश विश्नोई के नेतृत्व मे राशन सामग्री एवं मास्क वितरित किये गए। ग्रूप के आफिस  ऐ  के मोटर गैराज पर पुलिस उप निरीक्षक कमलेश जी चौधरी के सानिध्य मे जरूरतमंद परिवारो को राशन व मास्क वितरण किये, ग्रूप कि और से भामाशाह जगदीश चोधरी,जयेश मकात,रमेश वरयानी,अक्षय गडिया,अबरार खान,हाजी शरीफ चावडा,हाजी रफीक मोहम्मद मकरानी,रोशन दोशी,जयेश लोधवरा,जगदीश जी का आभार व्यक्त किया गया इस अवसर पर दक्ष शाह, असलम मुलतानी,संदीप सेठिया,देवेन्द्र सुधार, फरदीन, अब्दुल हाफिज, फजले हुसैन, साबीर मकरानी,अब्दुल करीम मकरानी मौजूद थे, आभार  मकरानी ने व्यक्त किया