जिला कलेक्टर ओला ने बिछीवाड़ा क्षेत्र का किया दौरा राजकीय महाविद्यालय, विवेकानंद मॉडल स्कूल, मिनी स्टेडियम हेतु प्रस्तावित भूमि का किया निरीक्षण
जिला कलेक्टर ओला ने बिछीवाड़ा क्षेत्र का किया दौरा राजकीय महाविद्यालय, विवेकानंद मॉडल स्कूल, मिनी स्टेडियम हेतु प्रस्तावित भूमि का किया निरीक्षण
KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर राजस्थान डूंगरपुर, जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने शनिवार को बिछीवाडा क्षेत्र का दौरा किया | इस दौरान कलेक्टर ओला ने वर्तमान भवन में संचालित बिछीवाडा कॉलेज, कॉलेज के लिए आवंटित भूमि, मिनी स्टेडियम के आवंटित भूमि व स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल का निरीक्षण किया | सबसे पहले कलेक्टर सुरेश ओला ने वर्तमान भवन में संचालित बिछीवाडा कॉलेज का निरीक्षण किया | इस दौरान कलेक्टर ने कॉलेज में विद्यार्थियों के लिए सुविधाओं, छात्रों की संख्या व स्थिति, लाइब्रेरी, स्टाफ की उपलबध्ता की जानकारी ली। कॉलेज प्रशासन ने रिक्त पदों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कुल 21 में से 6 पद ही भरे हैं अन्य सभी पद रिक्त हैं। इस पर जिला कलेक्टर ओला में समस्या के समाधान की दिशा में पूरे प्रयास करने की बात कही।| इसके पश्चात जिला कलेक्टर ओला ने बिछीवाडा कॉलेज के नए भवन के लिए आवंटित 52 बीघा भूमि का निरीक्षण किया और उसके निर्माण के प्रस्ताव , बजट आदि पर चर्चा की | इस पर कॉलेज प्रशासन ने बताया की नए भवन के लिए 6 करोड़ रूपये का प्रस्ताव भेजा हुआ है | इस पर कलेक्टर ने कॉलेज प्रशासन को एक प्रस्ताव उनको भी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए | इसके बाद कलेक्टर ने बजट घोषणा में बिछीवाडा में घोषित मिनी स्टेडियम हेतु आवंटित भूमि का निरीक्षण किया और अब तक की प्रगति की जानकारी बिछीवाडा तहसीलदार से ली | अपने दौरे के दौरान कलेक्टर ओला बिछीवाडा स्वामी विवेकानंद मोडल स्कूल पहुंचे जहां पर उन्होंने कार्मिक उपस्थिति, छात्र संख्या, सुविधाएं पुस्तकालय , गांधी वाटिका, बा - बापू वन आदि का निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर ओला गांधी वाटिका, बा - बापू वन वाटिका में वृक्षारोपण को देखकर काफी अभिभूत हुए और विद्यालय प्रशासन के इन प्रयासों की सराहना की |