जश्ने यौमे विलादत बड़ी धूम धाम से मनाया गया
जश्ने यौमे विलादत क़ुतुबूल आरेफिन हज़रत हाफ़िज़ गौस शाह कलंदर रे. अ. खानकाहे कलंदरी मे मनाया गया
इंदौर जश्ने यौमे विलादत क़ुतुबूल आरेफिन हज़रत हाफ़िज़ गौस शाह कलंदर रे. अ.खानकाहे कलंदरी आज़ाद नगर इंदौर मे मुजाहिदुल आरेफिन हज़रत सैय्यद नज़र अली शाह कलंदर बाबा साहब की सरपरस्ती मे मनाया गया जिसमे महु से तशरीफ़ लाये मेहमाने खुशुशी हज़रत सूफ़ी भय्यू बाबा व हज़रत सूफ़ी इमरान बाबा साहब का काजी बाबा ट्रस्ट के अध्यक्ष मौलाना डॉ. सैय्यद शाहनवाज़ अली ने इस्तक़बाल कर के मनाया गया हल्का ए ज़िक्र की महफ़िल हुई नात शरीफ पड़ी गई व लंगर हुआ जिसमे हाफ़िज़ व शहर काज़ी इरफ़ान साहब, हाफ़िज़ मुजफ्फर साहब, हाफ़िज़ इमरान बाबा साहब, सूफ़ी मुस्ताक भाई, सूफ़ी सददाम भाई, निज़ाम भाई,जावेद भाई व हज़रत के मुरीद व खलीफा मौजूद रहे
