संकट के समय मानवता की मिशाल पेश कर रही है सर्वसमाज सोशल मीडिया हेल्प टीम
मुखीया की मौत के बाद दिया पांच लाख ग्यारह हजार पांच सौ बासठ रूपये का सहयोग
संकट के समय मानवता की मिशाल पेश कर रही है सर्वसमाज सोशल मीडिया हेल्प टीम
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी राजगढ़ अलवर राजस्थान
राजगढ़ अलवर संकट के समय मानवता का कार्य कर आमजन में मानवता की मिशाल पेश कर रही है सर्वसमाज की सोशल मीडिया हेल्प टीम। शुक्रवार को मालाखेड़ा उपखंड क्षेत्र के खेडला गांव निवासी हेतराम मीणा मजदूरी का कार्य करता था। जिसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनके परिवार में तीन नाबालिग मासूम बच्चे विधवा पत्नी तथा वृद्ध माता पिता रह गए। हेतराम बहुत ही गरीब परिवार से था जो मजदुरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था। उसने बच्चो की शिक्षा के लिए व घरेलू खर्च लिए लाखों रुपये का कर्जा ले रखा था। जिसके कारण विधवा पत्नी सुनिता देवी के उपर बडा आर्थिक संकट आ गया। कर्जा अधिक होने के कारण वह अपने बच्चो व वृद्ध सास ससुर का पालन पोषण करने में भी असमर्थ हो गई है और दर दर भटकने की नोबत आ गई। इस खबर को सोशल मीडिया पर युवाओं ने सुनकर एक मिशन हेतराम खेडला चलाया। जिसमें सर्व समाज के सभी समाज सेवकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। और सर्व समाज हेल्प टीम राजगढ के सदस्यों ने भी बढ़ चढ़कर सहयोग करवाया। इस मिशन में कुल 1000 सहयोगकर्ताओं ने सहयोग किया। जिसमें सबसे बड़ा सहयोग विश्राम सुरेर ने 41000 का सर्व समाज के साथ व एक लाख का घरेलू कार्य व घर खर्च के लिए सहायता राशि उपलब्ध करवाई। इस मिशन मे कुल सहयोग 511562 रुपये का प्राप्त हुआ। जिसको शुक्रवार को विधवा सुनिता देवी को उनके निवास स्थान पर सोशल मीडिया के सक्रिय सदस्य ने पूरे विवरण के साथ राशि सौंप दी गई। जिनमे से सर्व समाज के सदस्य व सर्व समाज हेल्प टीम राजगढ़ के सदस्यों की सहमति से तीन लाख सतर हजार रूपये की विधवा सुनिता के नाम व एक लाख रूपये हेतराम की बच्ची के नाम एफडी कराने का निर्णय लिया तथा एक लाख विश्राम सुरेर ने दिये एवं मिशन से आये जिसमे से 41562 सुनिता देवी को घर खर्च के लिए दे दी गए। इस मौके पर ग्रामवासीयो व पाला सरपंच सुरेश मीणा समेल ने 11000 रुपये का सहयोग करके सभी सहयोगकर्ताओं का आभार प्रकट कर धन्यवाद दिया। इस अवसर पर सरपंच ने इस परिवार के लिए जो भी सरकार से गरीब परिवार के लिए योजना आयेगी उसको अधिक से अधिक दिलवाने का आश्वासन दिया। मिशन के सक्रिय सदस्य सीताराम अनावडा व रामकेश रतनपूरा ने कहा की पुन्य की जड सदा हरी रहती है सभी भाइयों ओर दोस्तो दान करते रहना चाहिये। उन्होने कहा की इस मुहिम को आगे भी जरुरतमंद परिवार के लिए जारी रखेगे। मिशन में श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली ने 5100 रूपये का सहयोग दिया। इस मौके पर सर्वसमाज हेल्प टीम राजगढ़ के सक्रिय सदस्य राजेन्द्र यादव पं. सचिव पाला सुरेश मीणा विश्राम सुरेर प्रकाश दुब्बी मिठ्ठन खोडा सुनिल भाकरी सीताराम अनावडा सुखदेवा मास्टर मुकेश बम्णावत पलवा रामकेश रतनपुरा लोकेन्द्र भाटीअनूप मीना दीन दयाल मीना जुनियर असिस्टेंट दिल्ली मुकेश मीना राजस्थान पुलिस शिम्भू दयाल मीना रेलवे सतीश मीना मेट डालचंद मीना मेट रामूलाल आरपीएफ एन के निठारी संतोष गुणावत अमरचन्द जामडोली हरिराम पलवा महेन्द्र कोठी नारायणपुर रामू भाबला रामदयाल अशोक भण्डोडी हरिओम आदि उपस्थित रहे।