म प्र भोज मुक्त विश्वविद्यालय का नवीन अध्ययन केंद्र महारानी पुष्पमाला राजे पवार शासकीय कन्या महाविद्यालय में

मध्य प्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय का नवीन अध्ययन केंद्र महारानी पुष्पमाला राजे पवार शासकीय कन्या महाविद्यालय में

म प्र भोज मुक्त विश्वविद्यालय का नवीन अध्ययन केंद्र महारानी पुष्पमाला राजे पवार शासकीय कन्या महाविद्यालय में
मप्र भोज मुक्त विश्वविद्यालय का नवीन अध्ययन केंद्र महारानी पुष्पमाला राजे पवार शास. कन्या महाविद्यालय में
kTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। दूरस्थ शिक्षा का प्रदेश में एकमात्र विश्वविद्यालय भोज मुक्त विश्वविद्यालय ने आपकी शिक्षा आपके द्वार के तहत सत्र 2021-22 में महारानी पुष्पमाला राजे पवार शासकीय कन्या महाविद्यालय देवास को नवीन दूरस्थ अध्ययन केंद्र बनाया है। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. वंदना मिश्रा ने बताया कि केंद्र प्रारंभ करने का मुख्य उद्देश्य उच्च शिक्षा से वंचित प्रतिभावान छात्राओं/कामकाजी महिलाओं को महाविद्यालय में मान्यता प्राप्त संचालित पाठ्यक्रमों में अध्ययन करने का सुनहरा अवसर प्रदान करना है। भोज मुक्त विश्वविद्यालय से ऐसी छात्राएं या कामकाजी महिलाएं, जो नियमित प्रवेश नहीं ले सकती। वे इस माध्यम से घर बैठे डिग्री अथवा डिप्लोमा प्राप्त कर सकती है। इसमें आयु सीमा का बंधन नहीं होने के साथ ही किसी अन्य विश्वविद्यालय के शिक्षण का माइग्रेशन प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है। एम.पी. ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से प्रवेश लेकर उसका प्रिंट आउट आवश्यक दस्तावेजों के साथ 3 प्रतियों में महाविद्यालय में जमा करना होगा। महाविद्यालय में संचालित पाठ्यक्रम से संबंधित जानकारी महाविद्यालय की समन्वयक अधिकारी प्रो. चारुशीला भोसले से दोपहर 1 बजे से 3 बजे के मध्य प्राप्त कर सकते है।