मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी मध्‍य प्रदेश श्री राजन की अध्‍यक्षता में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों और एआरओं की बैठक आयोजित

देवास जिले में महिला एवं युवा मतदाता का नाम मतदाता सूची में जोडने पर विशेष ध्‍यान दें – सीईओ श्री राजन

मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी मध्‍य प्रदेश श्री राजन की अध्‍यक्षता में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों और एआरओं की बैठक आयोजित

मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी मध्‍य प्रदेश श्री राजन की अध्‍यक्षता में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों और एआरओं की बैठक आयोजित।

देवास जिले में महिला एवं युवा मतदाता का नाम मतदाता सूची में जोडने पर विशेष ध्‍यान दें – सीईओ श्री राजन ।

देवास जिले में शत-प्रतिशत रंगीन फोटो के मतदाता कार्ड जारी होने पर जिले को बधाई।

बीएलओ, आंगनवाड़ी/आशा कार्यकर्ता घर-घर जाएं, संपर्क करें और जिले में छुटे हुए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोडे।

जिले में 40 हजार मतदाताओं का नाम जोड़ने का लक्ष्‍य, 99 प्रतिशत फार्म ऑनलाइन ही किये जा रहे है प्राप्‍त – कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता।

KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश

देवास । मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी मध्‍य प्रदेश श्री अनुपम राजन की अध्‍यक्षता में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों और एआरओं की बैठक    कलेक्‍टर कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में रोल प्रेक्षक श्री शोभित जैन, कलेक्‍टर श्री ऋषव गुप्‍ता, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों में भारतीय जनता पार्टी से श्री ओम जोशी, श्री मनोहर जाधव, कॉग्रेस से श्री मनोज राजानी, बीएसपी से श्री संजय सांगते एवं रमेश पवार सहित अन्‍य प्रतिनिधि, अपर कलेक्‍टर श्री महेन्‍द्र सिंह कवचे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रियंका मिमरोट, एसडीएम देवास श्री प्रदीप सोनी, एसडीएम सोनकच्‍छ श्री संदीप शिवा, एसडीएम बागली श्री शोभाराम सोलंकी एवं एसडीएम कन्‍नौद/खातेगांव श्री अभिषेक सिंह सहित अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेश श्री अनुपम राजन ने कहा कि जिले में महिला एवं युवा मतदाता का नाम मतदाता सूची में जोडने पर विशेष ध्‍यान दें। उन्‍होंने देवास जिले में शत-प्रतिशत रंगीन फोटो के मतदाता कार्ड जारी होने पर जिले को बधाई दी। जिले में वोटर आई कार्ड में आधार नम्बर की जानकारी को दर्ज करने का 85 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है। बैठक में उन्होंने राजनैतिक दलों से सुझाव लिए, समस्‍याएं सुनी और सुझाव पर अमल करने तथा समस्‍याओं के निराकरण का आश्‍वासन दिया। 

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेश श्री अनुपम राजन ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता घर-घर जाएं संपर्क करें और महिला एवं मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोडे। बीएलओ स्‍कूल, कॉलेजो में सम्‍पर्क करें और 18 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोडे। जिले में 18 लाख 60 आबादी है। जिले में निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमानित मतदाता 11 लाख 71 हजार माना गया है। जिले में अभी कुल 11 लाख 41 हजार 838 मतदाता है। अभियान में इन छुटे हुए सभी मतदताओं के नाम मतदाता सूची में जोडे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेश श्री अनुपम राजन ने कहा कि जिले में अभी 44 मतदान केन्‍द्र ऐसे है, जहां पर 18-19 वर्ष का कोई भी युवा मतदाता सूची में नहीं है। यह स्थिति नहीं होना चाहिए। बीएलो मतदान केंद्रों के अलावा घर-घर भी संपर्क करें और युवा मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोडे। 

कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने बताया कि निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के लिए 01 जनवरी 2023 की अर्हता तिथि को दृष्टिगत रखते हुए निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार फोटो निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन 09 नवम्‍बर को किया गया। 09 नवम्‍बर को राजनैतिक दलों के साथ बैठक एवं प्रेसवार्ता आयोजित की गई। राजनीतिक दलों की बैठक में फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के निर्धारित कार्यक्रम की जानकारी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को दी गई। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को प्रारूप प्रकाशित नामावली की मुद्रित प्रति फोटो युक्‍त एवं फोटो रहित प्रदान की गई। अभियान में अब तक फार्म 6 के 15 हजार 345 आवेदन आये है। अभियान में 40 हजार मतदाताओं का नाम जोड़ने का लक्ष्‍य जिले में रखा गया है। जिले में 99 प्रतिशत फार्म ऑनलाइन ही लिये जा रहे है।  

कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने बताया कि जिले में दावे आपत्ति 08 दिसम्‍बर तक प्राप्‍त किये जायेंगे। जिसमें सभी मतदान केंद्रो पर बीएलओ कार्यालयीन समय में उपस्थित रह कर आवेदन ले रहे है। दावा आपत्ति का निराकरण 26 दिसम्‍बर को किया जायेगा तथा निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 05 जनवरी 2023 को किया जायेगा। जिले में दावा आपत्ति के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र के क्षेत्र में विशेष केम्प आयोजित किये गये। जिसमें बीएलओ द्वारा नामावली के वाचन के साथ-साथ डोर-टू-डोर भ्रमण भी किया गया। प्रत्येक मतदान केंद्र में विशेष केम्प आगे भी आयोजित किये जायेंगे।

कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने बताया कि 09 नवम्‍बर 2022 की स्थिति में जिले में कुल 11 लाख 41 हजार 838 मतदाता है। जिसमें पुरूष मतदाता 5 लाख 88 हजार 947 और महिला मतदाता 05 लाख 52 हजार 878 तथा अन्‍य 13 मतदाता है। मतदाता नामावली में नाम जोडने के लिए फार्म 6, नामावली से नाम हटाने के लिए फार्म 7 एवं मतदाताओं के दर्ज विवरण में संशोधन, एक ही विधानसभा क्षेत्र में पते में संशोधन, एक विधानसभा क्षेत्र से अन्‍य विधानसभा क्षेत्र में स्‍थानांतरण, डुप्‍लीकेट वोटर आईडी कार्ड प्राप्‍त करने, दिव्‍यांग मतदाता की मार्किंग तथा विशेष मतदाता की मार्किंग के लिए फार्म 8 में आवेदन लिया जा रहा है। 

जिले में मतदाता ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो तरह से आवेदन प्राप्‍त किये जा रह है। नवीन वोटर आईडी कार्ड अथवा संशोधन उपरान्‍त प्रदाय किये जाने वाले समस्‍त वोटर आईडी कार्ड मतदाताओं को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा स्‍पीड पोस्‍ट के माध्‍यम से दिये गये निवास के पते पर नि:शुल्‍क दिये जा रहे है। जिले में स्‍वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेश श्री अनुपम राजन एवं रोल प्रेक्षक श्री  जैन  ने सोनकच्‍छ विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेश श्री अनुपम राजन एवं रोल प्रेक्षक  श्री शोभित जैन ने सोनकच्‍छ विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्रों का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम देवास श्री प्रदीप कुमार सोनी, एसडीएम सोनकच्‍छ श्री संदीप शिवा, तहसीलदार श्री राजकुमार हलधर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान उन्‍होंने मतदान केंद्र पर उपस्थित बीएलओ द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की। प्राप्त हो रहे फार्मों को तत्काल गरुड़ा एप के माध्यम से ऑनलाईन दर्ज करने एवं समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। नवीन मतदाताओं नाम जोड़ने, आवेदन प्राप्त करने तथा मतदान केंद्र में डोर टू डोर सर्वे, महिला मतदाताओं एवं अन्य अपंजीकृत मतदाताओं के शत्-प्रतिशत पंजीकरण के निर्देश दिए।