कटनी सिंगरौली रेल खंड में बंद पैसेजर ट्रेन तथा सिंगरौली जबलपुर इंटरसिटी को शीघ्र चलाने की मांग, रेल मंत्री को प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी ने लिखा पत्र,

कटनी सिंगरौली रेल खंड में बंद पैसेजर ट्रेन तथा सिंगरौली जबलपुर इंटरसिटी को शीघ्र चलाने की मांग, रेल मंत्री को प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी ने लिखा पत्र,

कटनी सिंगरौली रेल खंड में बंद पैसेजर ट्रेन तथा सिंगरौली जबलपुर इंटरसिटी को शीघ्र चलाने की मांग, रेल मंत्री को प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी ने लिखा पत्र,

कटनी सिंगरौली रेल खंड में बंद पैसेजर ट्रेन तथा सिंगरौली जबलपुर इंटरसिटी को शीघ्र चलाने की मांग, रेल मंत्री को प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी ने लिखा पत्र,

केटीजी समाचार सिंगरौली एमपी

राजेश वर्मा हेड इंचार्ज


 कोविड-19 के चलते म.प्र के कटनी -सिंगरौली रेलखंड पर चलने वाली ट्रेनों को भी मार्च 2020 में बंद करा दिया गया कटनी सिंगरौली रेल खंड पर चलने वाली ट्रेन से लाभान्वित में होने वाली बताएं आबादी सामाजिक एवं आर्थिक रूप से पिछड़े तथा कमजोर तबके की है अमित द्विवेदी (प्रदेश सचिव) मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मांग की है कि जनरल टिकट (आधारित) अनारक्षित पैसेंजर ट्रेन तथा जबलपुर सिंगरौली इंटरसिटी के माध्यम से किसान, मजदूर और गरीब स्कूल/ कॉलेज के छात्र- छात्राएं छोटे- बड़े व्यापारिक यामीण दूध विक्रेता सब्जी विक्रेता बीमार व्यक्ति आदि सभी सभी सस्ती तथा सुगमता पूर्वक यात्रा करते हुए अपनी जरूरते पूर्ण करते थे केविड महामारी प्रकोप भी कम हो चुका है साथ ही रेलवे दवारा अपने जबलपुर मंडल में कई
है।अनारक्षित ट्रेन तथा इंटरसिटी ट्रेन चला दी गई है कटनी सिंगरौली रेल खंड में जन सामान्य की सुविधा
को देखते हुए निम्नांकित रेलगाडियां जिन्हें बंद रखा गया है उन्हें शीघ्र चलाए जाएं की मांग की
1. पैसेंजर गाड़ी क्रमांक-51679/51680
2. पैसेंजर गाड़ी क्रमांक- 51675/51676
3. जबलपुर सिंगरौली इंटरसिटी गाड़ी क्रमांक- 11651/11652, श्री द्विवेदी ने आरोप लगाया कि भाजपा के विधायक व सांसदों द्वारा जनहित के मुद्दे पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है सिंगरौली की क्षेत्र की उपेक्षा लगातार केंद्र व राज्य सरकार कर रही है मगर भारतीय जनता पार्टी के चुने हुए जनप्रतिनिधि द्वारा जनता के हितार्थ कोई काम करते नजर नहीं आ रहे हैं