रायबरेली लालगंज में ब्रह्म समाज अधिकार रक्षा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया गांवों में भ्रमण

रायबरेली लालगंज में ब्रह्म समाज अधिकार रक्षा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया गांवों में भ्रमण

रायबरेली लालगंज में

ब्रह्म समाज अधिकार रक्षा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया गांवों में भ्रमण 

 

ब्रह्म समाज अधिकार रक्षा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गोविंद पांडेय ने कई गांवों का दौरा किया कहा कि गांवों में बढ़ती हिंसा, मनमुटाव को रोका जाना अति आवश्यक है शासन इस पर विशेष ध्यान दे और लोगों को जागरूप किया जाना नितान्त आवश्यक है श्री पांडेय ने विभिन्न गांवों में बैठक की और कहा कि पंचायत चुनाव निकट लोगों को जागरूप करने के लिए जन चेतना यात्रा निकली जाएगी जिससे गांवों में आपसी भाई चारा बना रहे है लोगो में आपसी मन मुटाव न हो है जिससे कोई अराजकता न फैले। उन्होंने चिलौला, पूरे पुराना, गोगुमऊ, हमीरगांव बहादुरपुर जानकी पुरवा आदि गांवों में बैठक की , इस मौके पर अंबुज दीक्षित , रजनू पांडेय,मयंक , केसरी बाजपेई, पुलक दीक्षित, हरि शंकर दीक्षित, राजकपूर, सचिन , वैभव आदि लोग मौजूद रहे।