बेलगाम ठेकेदारों की मेहरबानी भुगत रहे गांव वासी शिकायत पर अफसर नहीं कर रहे कार्यवाह
बेलगाम ठेकेदारों की मेहरबानी भुगत रहे गांव वासी शिकायत पर अफसर नहीं कर रहे कार्यवाही
रायबरेली
जल निगम की पाईप क्षेत्र के गांवो में बिछा कर आधा अधूरा छोड़ कर काम रफू चक्कर हुए ठेकेदार
आदूरा काम होने से सड़क की गली और रास्तो में गड्ढा आने जाने में राहगीर और गांव वासियों को परेशानियों का करना पड़ रहा सामना
नसीराबाद रायबरेली/ आने वाले समय में पीने का पानी सायद हम सभी को बड़ी कठिनाईयों से मिल पाए इस लिए प्रादेश सरकार ने अभी से ही जल पहुंचाने के लिए गांवो के हर घर में ठान ली है क्षेत्र में करीब जल निगम के द्वारा ठेका देकर ठेकेदार से क्षेत्र में पाईप बिछाने का काम भी जोरों पर करवाया जिससे गावों में जल्द ही टंकी बन कर लोगों के घर पानी पहुंच सके परंतु ठेकेदारों की मेहरबानी से गांव के वासी भुगत रहे हैं बताते चले कि छतोह क्षेत्र में करीब सभी गांव में पाइप बिछा दी गई है जिससे आने जाने वाले राहगीरों को परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है कहीं पर गड्ढे हो गए हैं तो कहीं पर गहरी खाई बन गई है जिससे आने जाने वाले राहगीर और गांव वासियों को आने-जाने के लिए कठिनाइयों का सामना करना पढ़ रहा है गांव वासियों ने अधूरे पड़े काम को जल्द पूरा करवाने की शिकायत की है पर अधिकारियों ने लोगो कि शिकायत को नजर अंदाज कर दिया जिसका खामियाजा गांव वासियों समेत राहगीर और पढ़ने वाले छात्रो को भी भुगतना पढ रहा हैं क्षेत्र के ग्रामीण अजय सिंह बब्बन इब्राहिम भगोल आशिक जमा रामशंकर लल्लन योगेश अगम श्रीनाथ मोहम्मद नदीम गुडडू कधयी प्रदीप शाम कुमार कासिम महमूद प्यारे लाल सुमन नकछेद लाल मोहममद पीर खां नारेन्द आदि लोगों को कहना है कि आधा अधूरा काम छोड़कर ठेकेदार भाग गए हैं तो अब सालों तक हम लोगों को जल निगम टंकी से पानी मिलना सायद मुसकिल हैं