भारत माता की आरती व सामूहिक वन्दे मातरम गायन के साथ स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव का समापन
विजय दिवस पर डॉ आर पी रिछारिया महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया
KTG Samachar India, राजीव बिरथरे, बरुआसागर, झाँसी।
बरुआसागर- स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव के अंतर्गत चल रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में गुरुवार को विजय दिवस के उपलक्ष्य में भारत माता की आरती व सामूहिक वन्दे मातरम गायन के साथ महीने भर से चल रहे कार्यक्रम का भव्य समापन किया गया।
डॉ आर पी रिछारिया महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय की एनसीसी विंग के कैडेट्स, एनएसएस के स्वयंसेवक व तमाम छात्र छात्राओं ने बड़े उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के आरंभ में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जेपीएन मिश्रा व प्रबंधक रविप्रकाश शर्मा एड0 ने भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया तत्पश्चात मुख्य वक्ता राजीव बिरथरे ने उपस्थित छात्रों का आह्वान किया कि देश को सैकड़ों वर्षों की दासता से हमारे महान क्रांतिकारियों ने किन विकट परिस्थितियों में असह्य कष्ट सहन करके परतंत्रता की बेड़ियों से मुक्त कराया इसे कभी न भूलें। क्योंकि जो समाज अपनी विरासत, संस्कृति व इतिहास को बिसरा देता है उसका पतन होने में समय नहीं लगता। उन्होंने कहा कि वामपंथी इतिहासकारों ने जो भारत देश का इतिहास तोड़ मरोड़कर प्रस्तुत किया है उसको आज नए सिरे से लिखे जाने की आवश्यकता है। स्वातंत्र्य समर में असंख्य बलिदानियों ने अपनी प्राणाहुति दी है जो आज भी गुमनाम हैं, हमें उनको जानने, याद करने और उनके सर्वोत्कृष्ट बलिदान को नमन करने की आवश्यकता है।1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध में पाकिस्तान के शर्मनाक आत्मसमर्पण व भारत की विजय के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष मनाए जाने वाले विजय दिवस की बरसी पर भारतीय सेना के शौर्य व पराक्रम को को नमन किया गया।
बौद्धिक उद्बोधन के पश्चात सामूहिक भारत माता की आरती व वन्देमातरम गायन किया गया, और भारत माता की जय व वन्दे मातरम के जयघोष के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
कार्यक्रम में स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव आयोजन कमेटी के श्यामाचरण बिरथरे, राजीव बिरथरे, मुकेश नायक, अभिनेष गुप्ता, अमन जी, शुभम जी, बृजबिहारी बिरथरे व महाविद्यालय परिवार के डॉ विकास वर्मा, डॉ नरेंद्र पाठक, डॉ अरुण मिश्रा, धर्मेंद्र तिवारी, पुरुषोत्तम साहू, विजय तिवारी, अनिल शर्मा, आर एन विश्वकर्मा, एनसीसी हवलदार हरवीर सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन व आभार चंद्रभूषण गौतम ने व्यक्त किया।