डी सी ए बी ब्रेड देव से महादेव क्रिकेट क्लब के द्वारा IDCA के तत्वावधान मे श्री गोविंद जी मित्तल टॉफ़ी
आई डी सी ए बी ब्रेड
                                    आई डी सी ए बी ब्रेड
देव से महादेव क्लब के द्वारा IDCA के तत्वावधान मे
श्री गोविंद जी मित्तल टॉफ़ी
कल 16 जनवरी 2024 को मुकाबला ऑल स्टार क्रिकेट क्लब महू vs ओसिन क्रिकेट क्लब इंदौर के बीच खेला गया टॉस जीत के ऑल स्टार क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 442 रन का लक्ष्य ओसिन स्पोर्ट्स इंदौर को दिया लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओसिन स्पोर्ट्स की टीम 84 रनों पे डैर हो गई
ऑल स्टार क्रिकेट क्लब की तरफ से सबसे ज्यादा रन हिमांशु वर्मा ने 124 और यश वर्मा 148 रन बनाए और गेंदबाजी में कमाल दिखाने वाले वीरेंद्र वर्मा ने 4 विकेट लिए और इसी के साथ ऑल स्टार क्रिकेट क्लब ने एक महत्वपूर्ण जीत 357 रनों से हासिल की
के टी जी समाचार
मुदस्सर खान
6263826822
                        
                                    Mudssarkhan                                
                    
                
                    
                
                    
                
                    
                
                    
                
                    
                
                    
                