धर्मस्थल से लगी शराब मदिरा की दुकान
धर्मस्थल से लगी शराब मदिरा की दुकान
धर्मस्थल से लगी शराब मदिरा दुकान
महू में धार्मिक स्थल साई मंदिर ओर चक्की वाले बाबा से मात्र 60 मीटर की दूरी पर ब्रिज के नीचे स्थित एक शराब ओर मदीरे की दुकान बिलकुल निडर होकर चल रही है, मन्दिर में आने वाले श्रद्धालुओं को शराब खोरो से तकलीफों का सामना करना पढ़ता है, मंदिर आने जाने का एक मात्र रास्ता है जिससे महिलाए गुज़रा करती है, श्रद्धालुओं का कहना है की जब भी हम यह से गुज़रा करते है,तो शराब खोरो के अक्सर वाद विवाद चलते रहते है,अश्लील गालियां वाघेरा वाघेरा।
अब पता नही इस शराब ओर मदीरे की दुकान के पीछे किसका हाथ एवं बढ़ावा है?
के टी जी समाचार
ब्यूरो चीफ
मुदस्सर ख़ान महू
6263826822