महेश कोली देसी शराब के पव्वे बेचकर अपनी गृहस्थी का कर रहा था पालन पोषण
कोतवाली थाना लाखन सिंह ने 55 पव्वे सहित किया गिरफ्तार
महेश कोली देसी शराब के पव्वे बेचकर अपनी गृहस्थी का कर रहा था पालन पोषण
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
कोतवाली थाना पुलिस ने कबीर कॉलोनी में अवैध रूप से शराब बेच रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है पुलिस ने उसके कब्जे से 55 देसी शराब के पव्वे बरामद किए हैं कोतवाली थाना पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक लखन सिंह ने बताया कि शाम को गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी एक व्यक्ति गोपाल टॉकीज के समीप अवैध रूप से शराब बेच रहा है सूचना के बाद मौके पर पहुंचे तो एक व्यक्ति गोपाल टॉकीज कबीर कॉलोनी कॉर्नर पर प्लास्टिक के कट्टे में शराब रखकर अवैध रूप से शराब बेचता मिला विश्व के कट्टे को चेक किया तो उसमें 55 सादर देसी शराब के पव्वे मिले जिस पर कबीर कॉलोनी निवासी महेश कोली को गिरफ्तार किया गया है।