*ब्राह्मणों के साथ कुटाराघात करने वाले को दिया है टिकेट, भाजपा पुनः विचार करे। अन्यथा परिणाम के लिए भी तैयार रहे।: सर्व ब्राह्मण महासभा*
चर्चा में रहे पीतम लोधी के ऐसे कटु बयान जिनसे पीतम लोधी को पूरे प्रदेश में हलचल बनी रही। ब्राह्मणों को अपशब्द के बाद हाइलाइट होने के लिए पीतम लोधी ने बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री को भी नहीं छोड़ा परंतु अब यही बयान बैल की घंटी बने हुए हैं जिससे ब्राह्मण वोटर तो पीतम लोधी के खिलाफ़ हैं ही साथ में ब्राह्मणों का सम्मान करने वाले ठाकुर, यादव व अन्य समाज के लोग भी पीतम लोधी के टिकेट का विरोध करने लगे हैं।
*ब्राह्मणों के साथ कुटाराघात करने वाले को दिया है टिकेट, भाजपा पुनः विचार करे। अन्यथा परिणाम के लिए भी तैयार रहे।: सर्व ब्राह्मण महासभा*
शिवपुरी । जिले के पिछोर विधानसभा क्षेत्र से अभी हाल ही में भाजपा द्धारा ब्राह्मणों पर अनर्गल टिप्पणी कर सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने वाले प्रीतम लोधी को भाजपा द्धारा प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर ब्राह्मण समाज में रोष व्याप्त है। इसे लेकर बीते रोज अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज सनातन के बैनर तले समाज के लोगों ने भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष,प्रदेश अध्यक्ष के नाम ज्ञापन सौंपा है।
माना जा रहा है कि पिछली बार पीतम लोधी ब्राह्मण सहित अन्य जातियों के बोटों के साथ दूसरे नंबर पर मात्र 2 हजार बोटों से ही हारे थे परंतु अब विरोध के बाद जाने कितने वोटों से पीछे रहते हैं। जिससे भाजपा के लिए एक बड़ी समस्या यह भी बन गई कि सर्व ब्राह्मण महासभा पूरे प्रदेश भर में इस टिकेट का विरोध कर रही है अगर पीतम लोधी का टिकेट नहीं कटा तो पिछली बार सवर्ण समाज की वजह से सरकार गिरी सायद इस बार भी भाजपा को करारा जवाब मिल सकता है।
जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम कांत शर्मा ने बताया कि ब्राह्मणों के प्रति अनर्गल टिप्पणी कर प्रीतम लोधी ने अपनी व्यक्तिगत छोटी सोच का परिचय सभी समाजों को दिया था। इसके परिणाम स्वरूप जाति विशेष के भ्रमित लोगों द्वारा ब्राह्मणों पर अत्याचार किए जाने की घटनाएं सामने आई थीं और सामाजिक सद्भाव बिगड़ा ।
ऐसे व्यक्ति को पिछोर विधानसभा से भाजपा द्वारा प्रत्याशी बनाये जाने पर ब्राह्मण समाज में भारी रोष व्याप्त है। पार्टी को अपने प्रत्याशी को बदलना चाहिए। इसे लेकर शनिवार को चिंताहरण मंदिर पर बैठक की रणनीति बनाई गई और रविवार को ज्ञापन सौंपा गया।
इस दौरान चंद्रप्रकाश शर्मा, राम प्रकाश शर्मा, कैलाश नारायण भार्गव,राजेन्द्र पांडे, सुरेंद्र पाठक,करसेना, हरगोविंद शर्मा, हरिवंश ओमप्रकाश समाधिया, द्वारिका प्रसाद, सुरेश भार्गव, सतीष शर्मा, देवेंद्र गौड़, डा. बीके शर्मा, अशोक शर्मा, रामसेवक गौड़, वीरेंद्र शर्मा, कैलाश नारायण मुदगल, रमेश कोठारी, चंद्र शेखर दांतरे, विष्णु शर्मा, महावीर उपाध्याय आदि मौजूद थे।