बांग्लादेश की आजादी के पचास वर्ष पूर्ण होने पर जिला कांग्रेस कार्यालय में हुई कार्यक्रम
बांग्लादेश की आजादी के पचास वर्ष पूर्ण होने पर जिला कांग्रेस कार्यालय में हुई कार्यक्रम
केटीजी समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राजस्थान
डूंगरपुर। बांग्लादेश की आजदी के पचास वर्ष पूर्ण होने पर बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय हुआ कार्यक्रम। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि जिलाध्यक्ष दिनेश खोडनिया, अध्यक्षता समिति के जिला संयोजक असरार अहमद खान ने की । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष दिनेश खोडनिया ने कहा कि आज बांग्लादेश की आजादी के पचास वर्ष और उसमें भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की रणनीति से भारत की सेना के सामने मात्र सोलह दिनों में पाकिस्तान की सेना ने हथियार डाल दिए और पाकिस्तान सेना के लेफ्टिनेंट जनरल नियाजी ने 93 हजार सैनिकों के साथ आत्मसमर्पण कर दिया था।कार्यक्रम को समिति के जिला संयोजक असरार अहमद खान ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक लालशंकर घाटीया, पूर्व प्रधान महेंद्र बरजोड, उपजिला प्रमुख सुरता परमार, ब्लॉक अध्यक्ष मनोहर सिंह, कृष्णराज सिंह, जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष अभिलाष बागडिया, एनएसयूआई अध्यक्ष अरविंद यादव, सेवादल अध्यक्ष गौतमलाल पंड्या, जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी नारायणलाल पंडया, भरत भट्ट, शार्दुल चौबीसा, रमेश आसावत, जयकृष्ण मीणा, गौरव यादव, जाहिद मलिक, नानूराम माली, योगेश कोटडिया, इकबाल सैयद, बसंती बागडिया, सिद्वार्थ मेहता, खातूराम बागडिया, बालकृष्ण परमार, मोहम्मद अनीस, लक्ष्मीलाल काका, मस्तुक मलिक, केवलराम कोटेड, सुखदेव यादव, अब्दुल र हमान, हर्ष भट्ट, कैलाश रोत, रिजवान कुरेशी, बच्चूलाल खराडी, लाखन देवाणी, राकेश पंचाल, भगवती पंड्या, पुरषोत्तम पाटीदार, उमेश रावल, मनोज कटारा, भरत भट्ट आदि मौजूद थे। .......