हिंदुस्तान में हिंदुओं के प्रति अत्याचार
आखिर पुलिस ने लाठी चार्ज कर भीड़ को खदेड़ने लगे तो ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन पर पथराव चालू कर दिए जिसमें रामगढ़ थाने की सरकारी गाड़ी के पथराव के कारण शीशा टूट गया | साथ में खड़ी जेसीबी का भी शीशे टूट गए
हिंदुस्तान में हिंदुओं के प्रति अत्याचार
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी राजगढ़ अलवर राजस्थान
रामगढ़ | रामगढ़ के निकटतम ग्राम केशव नगर जय कॉलोनी 1947 से पूर्व चली आ रही राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज कब्रिस्तान की भूमि जिस पर करीब 7 वर्षों से हिंदू परिवार के लोगों का कब्जा चला आ रहा है और सैकड़ों वर्ष पुराना शीतला माता का मंदिर भी स्थित है उसको प्रशासन द्वारा खाली कराने को लेकर एसडीएम कैलाश चंद शर्मा व तहसीलदार घमंडी मीणा और रामगढ़ थाना अधिकारी रामनिवास मीणा के नेतृत्व में आज चार थानों की पुलिस जाब्ते व QRT के साथ कब्रिस्तान बनाने के लिए जमीन को खाली करवाने के लिए जेसीबी लेकर पहुंचा | ग्रामीणों ने प्रशासन का जमकर विरोध किया विरोध में पुलिस प्रशासन की गाड़ियों के आगे पत्थर पटक दिए गए | रामगढ़ विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की | प्रशासन कब्रिस्तान की जमीन को खाली करवाने के लिए जैसे ही आगे बढ़ा ग्रामीणों ने विरोध करना चालू कर दिया कई दर्जनों महिला - पुरुष जेसीबी के सामने खड़ी हो गई । पुलिस प्रशासन ने ग्रामीणों को समझाने की काफी कोशिश की विवाद बढ़ता चला गया | आखिर पुलिस ने लाठी चार्ज कर भीड़ को खदेड़ने लगे तो ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन पर पथराव चालू कर दिए जिसमें रामगढ़ थाने की सरकारी गाड़ी के पथराव के कारण शीशा टूट गया | साथ में खड़ी जेसीबी का भी शीशे टूट गए | पुलिस प्रशासन व ग्रामीणों के बीच काफी देर तक पथराव चलता रहा | ग्रामीणों द्वारा पथराव में कई पुलिस कर्मियों के भी चोट आई पुलिस के लाठीचार्ज के द्वारा के ग्रामीणों को भी चोट आई है | धीरे धीरे मामला तूल पकड़ता चला गया | शीतला माता मंदिर के विवाद को लेकर हिंदू संगठनों के लोग इकट्ठा होने लगे | मौके पर डीएसपी ओमप्रकाश मीणा भी पहुंचे उसके कुछ घंटों बाद एडिशनल एसपी सरिता सिंह जी घटनास्थल पर पहुंची | अभी विवाद तनावपूर्ण बना हुआ है