जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में अन्य पिछड़ा वर्ग के व्यक्तियों हेतु प्रशिक्षण योजना वर्ष-2023-24 के अन्तर्गत चार माह का प्रशिक्षण कार्यक्रम ।
KTG Samachar- नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा, सुलतानपुर उत्तर प्रदेश।
सुलतानपुर- 05 अगस्त/उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र अनूप कुमार श्रीवास्वत ने बताया कि शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में अन्य पिछड़ा वर्ग के व्यक्तियों हेतु प्रशिक्षण योजना वर्ष-2023-24 के अन्तर्गत चार माह का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। स्थानीय आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए पुरूष वर्ग हेतु इलेक्ट्रीशियन ट्रेड एवं महिला अभ्यथियों से दर्जी ट्रेड में प्रशिक्षण प्राप्त अवधि में प्रतिमाह रू0 1250/- स्वल्पाहार एवं यातायात व्यय के रूप में डी0बी0टी0 के माध्यम से सीधे उनके बैंक खातों में प्रदान किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि इच्छुक आवेदक इस योजना में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिये www.diupmsme.updsc.gov.in पोर्टल पर दिनांक 15.08.2023 तक अपना आवेदन आनलाइन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से दिनांक 18.08.2023 को समय 11 बजे से 04 तक कार्यालय, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमियों विकास केन्द्र, सुलतानपुर में होगा। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस हेतु पात्रता निम्न है। आवेदक की आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिये। आवेदक अन्य पिछड़ा वर्ग का हो तथा इससे सम्बन्धित जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। आवेदक को लिखने पढ़ने का ज्ञान होना आवश्यक है। आधार कार्ड की छायाप्रति। फोटो तथा आवेदक बैंक पासबुक की छायाप्रति जिसमें खाता संख्या एवं आईएफएससी कोड अंकित हो है।