प्रथम व द्वितीय पाली की परीक्षा शान्तिपूर्वक सम्पन्न ।
शिक्षक पात्रता परीक्षा ससमय करायी गयी प्रारंभ।
KTG समाचार नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा सुलतानपुर उत्तर प्रदेश।
सुलतानपुर- 23 जनवरी जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक/पुलिस उप महानिरीक्षक डॉ विपिन कुमार मिश्रा के दिशा निर्देशन में जनपद में आयोजित उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा को निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से प्रारंभ कराया गया। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्त प्रदेश द्वारा जारी दिशा निर्देश के क्रम में परीक्षार्थियों को निर्धारित समय 9ः30 बजे तक परीक्षा केंद्रों के अंदर प्रवेश कराया गया । जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि शासनादेश में स्पष्ट उल्लेख है कि परीक्षा प्रारम्भ होने के बाद निर्धारित समय से 9ः30 बजे के बाद अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र में किसी भी परिस्थिति में प्रवेश की अनुमति नही दी जायेगी। इस आशय का निर्देश अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र पर स्पष्ट अंकित है।
शिक्षक पात्रता परीक्षा को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस उप महानिरीक्षक / पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन कुमार मिश्रा सहित सभी जोनल अन्य मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्रों पर भ्रमण कर शांति व्यवस्था का जायजा लेते रहे। जिसके क्रम में प्रथम व द्वितीय पाली की परीक्षा शान्तिर्पूण ढंग से सम्पन्न करायी गयी। जिलाधिकारी व पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक के द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज,राजकीय बालिका इंटर कॉलेज केश कुमारी, राणा प्रताप पी0जी0 कॉलेज में भ्रमण कर परीक्षा केन्द्रो का निरीक्षण किया गया तथा कुछ परीक्षार्थियो का प्रवेश पत्र अंकित फोंटोग्राफ अन्य कार्ड मिलान कराते हुये पूछताछ की गयी। जिलाधिकारी द्वारा स्कूल में लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरा के फुटेज को
भी स्क्रीन पर देखा गया।