12वीं विज्ञान वर्ग के 2021-22 परीक्षा परिणाम में G.S.A.V.M. विद्यालय ने उपखण्ड सैपऊ में सर्वाधिक परीक्षा परिणाम देकर कीर्तिमान स्थापित किया
सैपऊ उपखण्ड में सर्वाधिक परीक्षा परिणाम देकर G.S.A.V.M.विद्यालय ने कीर्तिमान स्थापित किया
KTG समाचार रिपोर्टर राकेश परमार सैपऊ धौलपुर (राज.)
जी एस विद्यालय का सैपऊ उपखण्ड में फिर रहा सर्वश्रेष्ठ परिणाम
कस्बे के जी एस ए वी एम स्कूल सैपऊ ने हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी सर्वश्रेष्ठ परीक्षा परिणाम देकर इतिहास रच दीया विद्यालय के छात्र गोरव परमार नगला रायजीत ने 93.40% संदीप बघेल कुकरा ने 92.60%
गोरव मल्होत्रा तसीमो ने 92.60 %पुनीत अग्रवाल ने 92 % सचिन कुशवाह खपरेला ने 90% अंक हासिल कर सैपऊ उपखण्ड में सर्वाधिक 90 प्लस प्रतिशत अंक हासिल कर नया कीर्तिमान स्थापित कीया विद्यालय के 35 छात्रों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल कर एवं धोलपुर जिले में भोतिक विज्ञान विषय में 6 छात्रों के द्वरा 100 में से 100 अंक प्राप्त कर
विशेष उपलब्धि हासिल की इस उपलक्ष्य में विद्यालय में विद्यार्थियों का सम्मान समारोह का आयोजन कीया गया सभी विद्यार्थियों का ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत कीया गया इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डी क़े राजावत शेलेंद्र परमार संतोष रजोरिया बायोलोज़ी अजीत परमार भोतिक विज्ञान मोनु परमार बायोलोज़ी किशोर गोस्वामी रसायन विज्ञान राम प्रवेश राजपूत गणित नन्दकिशोर गणित रवीन्द्र त्यागी एजी महावीर परमार हिंदी बबलू कुशवाह अंग्रेज़ी बनवारी सर अंग्रेज़ी आशीष प्रजापति उपस्थित रहे सभी का विद्यालय निदेशक राज सिंह परमार द्वारा माला व साफ़ा पहनाकर कर स्वागत कीया एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।