आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला के अन्तर्गत कहानी वाचन, कहानी लेखन एवं (देशभक्ति) लोकगीत तथा प्रदर्शनी का हुआ आयोजन।
KTG समाचार नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश।
सुलतानपुर- 22 मार्च/प्रमुख सचिव, उ0प्र0 शासन, संस्कृति अनुभाग, लखनऊ द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला के अन्तर्गत आजादी की 75वीं वर्षगाठ के अवसर पर 22 मार्च, 1902 में प्रदेश का नाम नार्थ वेस्ट प्रॉविन्सेज से यूनाइटेड प्रॉविन्सेज आफ आगरा एण्ड अवध किये जाने के उपलक्ष्य में आज 22 मार्च, 2022 को ‘‘रंग दे बसन्ती‘‘ थीम पर आधारित कार्यक्रम के अन्तर्गत रामराजी बालिका इण्टर कालेज व राधा रानी कुवर कृष्ण बालिका इण्टर कालेज सुलतानपुर में कहानी वाचन, कहानी लेखन एवं लोकगीत (देशभक्ति) गायन प्रतियोगिता तथा महाराणा प्रताप स्नाकोत्तर महाविद्यालय सुलतानपुर में कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।