फिर रचा इतिहास
कक्षा 12 विज्ञान वर्ग में पंकज कुमार सैनी ने शत् प्रतिशत अंक प्राप्त कर राजगढ़ क्षेत्र का नाम किया रोशन
फिर रचा इतिहास
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
अपूर्वा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के कक्षा 12वीं विज्ञान वर्ग के छात्र पंकज कुमार सैनी ने शत् प्रतिशत अंक प्राप्त कर राजगढ़ क्षेत्र का नाम रोशन किया। स्कूल के डायरेक्टर केके सैनी ने बताया कि पंकज ने कक्षा दसवीं अंग्रेजी माध्यम में भी 97.17 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय का नाम पूरे राज्य में रोशन किया था। एक बार फिर इतिहास रचते हुए अपूर्वा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मेधावी छात्र पंकज सैनी ने अंग्रेजी माध्यम विज्ञान वर्ग में 100% अंक प्राप्त कर पूरे क्षेत्र में नाम रोशन किया है। पंकज के पिताजी कृषि कार्य करते हैंं माता ग्रहणी है। पंकज छात्रों के लिए प्रेरणा के स्त्रोत बन गये हैं। पंकज प्रशासनिक सेवा में जाना चाहते हैं। पंकज ने अपनी सफलता का श्रेय अपने विद्यालय माता पिता एव गुरुजनों एव कड़ी मेहनत को दिया।