न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुलतानपुर द्वारा कमला नेहरू विधि संकाय लाॅ कालेज में स्थापित लीगल एण्ड क्लीनिक का किया गया निरीक्षण।
वैवाहिक वादों के निस्तारण हेतु एक विशेष लोक अदालत का हुआ आयोजन।
KTG समाचार नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश।
सुलतानपुर- 13 जनवरी मा0 राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं मा0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार तथा मा0 जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुलतानपुर के आदेशानुसार सचिव द्वारा 12 जनवरी, 2022 को कमला नेहरू विधि संकाय लाॅ कालेज में स्थापित लीगल एण्ड क्लीनिक का निरीक्षण किया गया। उक्त निरीक्षण में लाॅ कालेज एवं लीगल एण्ड क्लीनिक में उपस्थित शिक्षकों छात्र/छात्राओं एवं अनुज कुमार विश्वकर्मा पैरालीगल वाइलेन्टियर को श्री शशि कुमार, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सुलतानपुर द्वारा लोगों को विधिक जानकारी देते हुए उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने तथा लीगल एण्ड क्लीनिक के लाभ और इससे मिलने वाली विधिक सहायता से लोगों को अवगत कराने के लिये निर्देशित किया गया व कोविड-19 की महामारी के बचाव के सम्बन्ध में उ0प्र0 सरकार एवं भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए मास्क और सेनेटाइजर का नियमित प्रयोगों से भी अवगत कराया गया।
उक्त के अतिरिक्त यह भी अवगत कराया गया कि मा0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ एवं मा0 जनपद न्यायाधीश श्री संतोष राय के आदेशनुसार निर्देशानुसार 22.01.2022 को वैवाहिक वादों के निस्तारण हेतु एक विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया है, जिसमें समस्त परिवारिक वादों को जरिए सुलह समझौता निस्तारित कराये जाने का प्रयास किया जाा रहा है, जिसके सम्बन्ध में आपसे अपेक्षा की जाती है कि आप सभी अपने वैवाहिक वादों को अधिक से अधिक संख्या में निस्तारित कराकर आयोजित विशेष लोक अदालत का लाभ उठायें और अपने वैवाहिक जीवन का निर्वाह सुखमय पूर्वक व्यतीत करें।