वाहन चेकिंग के दौरान माडा पुलिस ने अवैध गिट्टी का परिवहन करते पकड़ा

वाहन चेकिंग के दौरान माडा पुलिस ने अवैध गिट्टी का परिवहन करते पकड़ा
वाहन चेकिंग के दौरान माडा पुलिस ने अवैध गिट्टी का परिवहन करते पकड़ा

*वाहन चेकिंग के दौरान माडा पुलिस ने अवैध गिट्टी का परिवहन करते पकड़ा

केटीजी समाचार सिंगरौली एमपी हेड राजेश वर्मा 

सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध रूप से खनिज परिवहन करने वाले आरोपियों विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है। सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री तथा अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सिंगरौली गौरव पाण्डेय के निर्देशानुसार थाना प्रभारी माड़ा शिवपूजन मिश्रा द्वारा थाना माड़ा में दिनाँक 22.10.2025 को हमराह प्र.आर. तेज प्रताप टांडिया, प्र.आर. गणेश रावत, आर. आविद कुरैशी के वाहन चेकिंग कार्यवाही हेतु कस्बा माड़ा एवं सम्पूर्ण थाना क्षेत्र माड़ा रवाना हुआ था थाना के सामने आम रोड पर चेकिंग के दौरान एक लाल कलर का टिपर (ट्रक) क्रमांक MP53GA1219 अवैध तरीके से फुल बाडी लोड गिट्टी का परिवहन करते हुये जीर तरफ जा रहा था जिसे स्टाफ की मदद से रोकवाया गया एवं चालक से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम टिंकू केवट पिता उदयकरन केवट उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम जरहा थाना माड़ा जिला सिगरौली (म.प्र.) का होना बताया जिससे टिपर (ट्रक) में लोड गिट्टी के संबंध में धारा 94 बी.एन.एस.एस. की नोटिस देकर वैध कागजात चाहा गया परन्तु उपरोक्त व्यक्ति के द्वारा कोई भी दस्तावेज पेश नहीं किया गया और बताया कि मेरे पास कोई कागजात नहीं है। आरोपी चालक का कृत्य धारा 303(2),317(5) बी.एन.एस. के तहत दण्डनीय अपराध पाये जाने से मौके पर उपस्थित साशके समक्ष पुलिस स्टाफ की सहायता से उपरोक्त वाहन व वाहन में लोड गिट्टी कीमती करीब 10,000 रूपये की विधिवत ई साक्ष्य में वीडियो ग्राफी कर जप्ती पत्रक पर जप्ती की कार्यवाही 12.50 बजे पर की गई है तथा आरोपी चालक टिंकू केवट पिता उदयकरन केवट उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम जरहा थाना माड़ा जिला सिगरौली (म.प्र.) का जुर्म जमानती होने एवं माननीय उच्च न्यायालय के निर्देश के पालन में मौके पर धारा 35 (क) बी.एन.एस.एस. की नोटिस देकर छोड़ा गया। बाद कार्यवाही टिपर (ट्रक) सहित हमराह स्टाफ की मदद से चलवाकर थाना माड़ा में लाकर सुरक्षार्थ थाना परिसर में खड़ा कर प्र. आर. लेखक को सुपुर्द किया गया। वापसी पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी माड़ा शिवपूजन मिश्रा, उ.नि. बालेन्द्र त्यागी, प्र.आर. तेजप्रताप टांडिया, गणेश रावत, आर आविद कुरैशी, सुन्दर कास्दे की सराहनीय भूमिका रही।