मुखबिर की सूचना पर कच्ची शराब के साथ युवक गिरफ्तार
58 लीटर कच्ची शराब के साथ युवक गिरफ्तार। बाइक और कच्ची शराब जब्त।
आदर्श दीक्षित KTG जिला शिवपुरी मध्यप्रदेश।
शिवपुरी/ खबर शिवपुरी जिले के खोड़ चौकी से आ रही है मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक आदमी प्लेटिना बाइक से कच्ची शराब की तस्करी कर रहा है। पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल जी के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी राजीव दुबे ने 58 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब जब्त की एवं आरोपी को गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार खोड़ चौकी प्रभारी राजीव दुबे को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति प्लेटिना बाइक से कच्ची शराब की तस्करी कर रहा है। जब पुलिस ने बताये गये स्थान पर चैकिंग लगा दी गई तब वहाँ से एक बाइक पर सवार व्यक्ति पुलिस टीम को देख वापस भागने लगा। पुलिस टीम को शक हुआ तो उक्त व्यक्ति की घेराबंदी कर उसे दबोचा गया। पकड़े गये आरोपी ने अपना नाम प्रेमसिंह पुत्र जुआर सिंह कंजर निवासी कंजर बस्ती केकड़ी जिला अजमेर राजस्थान हाल निवासी राजा महादेव पिछोर की होना बताया। आरोपी के पास से 58 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब एवं बाइक जब्त की गई। आरोपी के पास से एक थैले में 100/100 ग्राम के 280 पाउच जो कि 28 लीटर शराब थी और एक प्लास्टिक की कैन में 30 लीटर कच्ची शराब थी। खोड़ चौकी प्रभारी राजीव दुबे ने तत्काल कार्यवाही करते हुए 58 लीटर शराब एवं बाइक को जब्त कर लिया गया। आरोपी पर आगे की कार्यवाही चौकी प्रभारी द्वारा की गई।
चौकी प्रभारी राजीव दुबे एवं उनकी टीम प्रधान आरक्षक राजेन्द्र यादव, आरक्षक सुखवीर जाट, आरक्षक विवेक रावत की अहम भूमिका रही।